New Delhi/Bhubaneswar : भाजपा ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर 26/11 मुंबई हमलों को लेकर तत्कालीन UPA सरकार पर फिर हमला बोला. बता दें कि तत्कालीन गृह मंत्री पी चिदंबरम ने एक साक्षात्कार में कहा था कि पाकिस्तान पर किसी प्रकार का हमला या kinetic force का इस्तेमाल नहीं किये जाने का निर्णय लिया गया था.
कुछ समय पहले चिदंबरम साहब ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि 26/11 के बाद जो निर्णय लिया गया कि पाकिस्तान पर किसी प्रकार का हमला या kinetic force का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा, यह फैसला विदेशी दबाव में लिया गया था।
— BJP (@BJP4India) October 4, 2025
इंटरव्यू के दौरान चिदंबरम जी ने स्पष्ट कहा था कि उस समय की अमेरिकी… pic.twitter.com/vI0ACwlk4m
LIVE: BJP National Spokesperson Shri @gauravbhatiabjp addresses press conference at BJP headquarter, New Delhi. https://t.co/Znp1lTOowE
— BJP (@BJP4India) October 4, 2025
भाजपा सासंद संबित पात्रा ने भुवनेश्र्वर में कहा कि चिदंबरम ने स्वीकार किया है कि अमेरिका की तत्कालीन सेक्रेटरी ऑफ स्टेट कोंडेलिजा राइस मुंबई हमले को दो तीन दिन बाद भारत आयी थी. उन्होंने भारत को पाकिस्तान के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं करने को कहा था. संबित पात्रा ने कहा कि कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने भी चिदंबरम के बयान खारिज नहीं करने की बात कही है.
भाजपा ने आरोप लगाया कि पाकिस्तान पर हमला नहीं करने का निर्णय सोनिया गांधी के आदेश पर लिया गया था. उन्होंने तत्कालीन पीएम मनमोहन सिंह और चिदंबरम को पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई न करने का निर्देश दिया.
भाजपा ने नटवर सिंह की आत्मकथा का भी हवाला देते हुए कहा कि आत्मकथा में अमेरिका का भारत के कैबिनेट मंत्रियों के चयन में हस्तक्षेप का जिक्र है. आरोप लगाया कि कांग्रेस ने देश की आर्मी को नीचे दिखाने की कोशिश की है.
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने दिल्ली में आयोजित प्रेस कॉंफ्रेंस में कहा, हम सभी जानते हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत कैसे मजबूत हुआ है. ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना को पूरी स्वतंत्रता दी गयी.ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान को कड़ा संदेश दिया गया.
गौरव भाटिया ने कहा, भारत के विपक्ष के नेता(ऱाहुल गांधी) चार दिनों से विदेशी धरती पर हैं. आरोप लगाया कि उनका एकमात्र काम भारत को बदनाम करना है. 26/11 के मुंबई हमलों को लेकर कहा कि यूपीए सरकार में पी चिदंबरम गृह मंत्री थे. उन्होंने स्वीकारा है कि अमेरिकी दवाब में यूपीए सरकार ने कुछ नहीं किया.
कल कांग्रेस के नेता मनीष तिवारी ने कहा कि चिदंबरम साहब ने जो कहा है, उसे खारिज नहीं किया जा सकता. यह खुलासा चिंताजनक है, यह हमें डराता है कि एक सरकार जिसे भारत की संप्रभुता की रक्षा करने की संवैधानिक जिम्मेदारी दी गयी थी, वह सरकार विदेशी ताकतों के हाथों की कठपुतली बन गयी.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment