Search

भोजपुर : घर में घुसकर रिटायर्ड पुलिस जवान की हत्या

Bhojpur : बिहार के भोजपुर जिले में शुक्रवार की देर रात दिल दहला देने वाली घटना हुई. बेखौफ अपराधियों ने घर में घुसकर एक रिटायर्ड पुलिस जवान की गोली मारकर हत्या कर दी. पूरी घटना जिले के उदवंतनगर थाना इलाके के कारीसाथ गांव की है.

 

मृतक की पहचान कारीसाथ गांव निवासी कन्हैया प्रसाद यादव (85 वर्ष) के रूप में हुई है, जो बंगाल पुलिस में हवलदार पद से साल 2006 में रिटायर हुए थे. वह स्वर्गीय जंग बहादुर यादव के बेटे थे.

 

परिजनों की माने तो, शुक्रवार की देर रात कुछ अज्ञात लोग घर में घुस आए और सो रहे कन्हैया प्रसाद यादव पर नजदीक से दो गोलियां दाग दीं. एक गोली उनके दाहिने सीने में और दूसरी गर्दन में लगी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई.

 

घटना की सूचना मिलते ही गजराजगंज ओपी इंचार्ज चंचल कुमार महथा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल भेजा गया.

 

घटना के बारे में परिजनों ने बताया कि मृतक के बेटे राज कुमार यादव के मोबाइल पर कुछ दिन पहले जान से मारने की धमकी दी गई थी. दो महीने पहले गांव में युवकों के बीच विवाद भी हुआ था, जिसके बाद दशमी के दिन धमकी दी गई थी कि ‘देख लेंगे’. पुलिस इस विवाद की भी जांच कर रही है कि कहीं हत्या का कारण पुरानी रंजिश तो नहीं है.

 

मृतक के परिवार में पत्नी दुलारो देवी, एक बेटा राज कुमार यादव और दो बेटियां रंजू देवी और मंजू देवी हैं. पुलिस ने कहा कि हत्या के पीछे के कारणों का अभी खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन मामले की कई बिंदुओं पर जांच की जा रही है. घटनास्थल से मिले सबूतों और आसपास के लोगों से पूछताछ के आधार पर अपराधियों की पहचान की कोशिश की जा रही है.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp