Search

सरायकेला : गाड़ियों से बैटरी चोर गिरोह के 3 सदस्य गिरफ्तार, बाइक और मोबाइल बरामद

Seraikela : जिले के आदित्यपुर-गम्हरिया औद्योगिक क्षेत्र के विभिन्न कंपनियों के बाहर खड़ी वाहनों से बैट्री चोरी करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार  किया है. गिरफ्तार सभी सदस्य को जेल भेज दिया है.

बोकारो के बालीडीह थानांतर्गत कुर्मिडीह से चोरी हुई बाइक बरामद

गम्हरिया थानेदार कृष्ण मुरारी ने बताया कि पुलिस को बिरराजपुर रेलवे साइडिंग के बाहर खड़ी हाईवा से बैट्री चोरी होने की सूचना मिली थी. इस आधार पर एसपी के निर्देश पर पुलिस टीम गठित कर छापेमारी की गई. इस दौरान आदित्यपुर मांझी टोला स्थित अंबेडकर नगर से भोला महतो को गिरफ्तार किया गया. उसके पास एक बाइक बरामद की गई है.  जो 15 अप्रैल को बोकारो जिले के बालीडीह थानांतर्गत कुर्मिडीह से चुराई गई थी.

आरोपी विपिन महतो की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी

उसने मांझी टोला निर्मल नगर के राजू गोराई एवं विपिन महतो के साथ मिलकर वाहनों से बैट्री चोरी कर बिष्टुपुर सलीम अनवर के टाल में बेचने की बात स्वीकार की है. उसके निशानदेही पर पुलिस ने राजू गोराई को गिरफ्तार किया है. उसके पास से एक मोबाइल फोन बरामद किया है. इस कांड में संलिप्त अन्य एक आरोपी विपिन महतो की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. टीम ने बिष्टुपुर स्थित सलीम अनवर के टाल में छापेमारी कर 32 पीस चोरी की बैटरी बरामद किया है. साथ ही पुलिस ने टाल के मालिक जुगसलाई गौरीशंकर रोड के धोबी लाइन निवासी सलीम अंसारी को गिरफ्तार कर लिया है.

छापेमारी टीम में शामिल पुलिस अधिकारी

बैट्री चोरी का उद्भेदन करने में छापेमारी टीम में गम्हरिया के थानेदार कृष्ण मुरारी, एएसआई कुमार गौतम, चन्दन कुमार एवं अजीत मुंडा आदि शामिल थे.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp