Search

रिम्स में 3 Tesla MRI की एंट्री, निदेशक ने खुद कराई जांच

Ranchi : राजेन्द्र आयुर्विज्ञान संस्थान (RIMS) के क्षेत्रीय नेत्र संस्थान के नए भवन में स्थापित अत्याधुनिक 3 Tesla MRI मशीन ने बुधवार को सफल ट्रायल रन पूरा कर लिया. परीक्षण के दौरान रिम्स निदेशक प्रो डॉ राज कुमार ने स्वयं पूर्ण-शरीर स्कैन कराकर मशीन की दक्षता और विश्वसनीयता का प्रत्यक्ष आकलन किया.

 

करीब दोगुनी चुंबकीय क्षमता वाली 3T MRI पारंपरिक मशीनों की तुलना में कहीं अधिक स्पष्ट इमेजिंग प्रदान करती है. उच्च सिग्नल-टू-नॉइज अनुपात के साथ यह प्रणाली 2D और 3D दोनों तरह की इमेज को तेज गति और उच्च रिजॉल्यूशन में तैयार करती है.

 

यह मशीन न्यूरो, जोड़ों, मस्कुलो-स्केलेटल, हृदय, पेट, पेल्विस सहित कैंसर और ट्यूमर इमेजिंग में अत्यंत सटीक परिणाम देने में सक्षम है. 3D स्कैनिंग, स्पेक्ट्रोस्कोपी, डिफ्यूजन, fMRI और कैंसर स्टेजिंग जैसी उन्नत सुविधाएं इसमें शामिल हैं, जिससे छोटे घाव, सूक्ष्म संरचनाएं और प्रारंभिक बदलाव भी स्पष्ट रूप से दिखाई दे सकेंगे.

 

उच्च स्तरीय इमेजिंग क्षमता से गंभीर रोगों का त्वरित और सटीक निदान संभव होगा, जिससे उपचार योजनाओं में भी तेजी आएगी. निदेशक ने उम्मीद जताई कि सफल परीक्षण के बाद यह मशीन एक सप्ताह के भीतर मरीजों के लिए उपलब्ध करा दी जाएगी, जिससे रांची और आसपास के क्षेत्रों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं का बड़ा लाभ मिलेगा.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp