Search

CUJ को मिला नैक A+ ग्रेड, झारखंड का एकमात्र विवि बना A+ हासिल करने वाला संस्थान

Ranchi : चतुरंग विश्वविद्यालय झारखंड (CUJ) को नेशनल अस्सेसमेंट एंड एक्रिडिटेशन काउंसिल (NAAC) द्वारा A+ ग्रेड प्रदान किया गया है. इससे पहले विश्वविद्यालय को फरवरी में NAAC के प्रथम रिव्यू में A ग्रेड मिला था, लेकिन विश्वविद्यालय ने ग्रेड रिव्यू के लिए पुनः अनुरोध किया. 

Uploaded Image

अंतिम रिव्यू और डेटा वैलिडेशन एवं वेरिफिकेशन (DVV) प्रक्रिया के बाद CGPA बढ़कर 3.27 हो गया, और CUJ झारखंड का पहला और एकमात्र विश्वविद्यालय बन गया जिसने A+ ग्रेड हासिल किया है.

 

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के विज्ञान सभागार में कुलपति प्रो. क्षिति भूषण दास ने विश्वविद्यालय के सभी प्राध्यापकों, पदाधिकारियों, कर्मचारियों और विद्यार्थियों को संबोधित किया और NAAC A+ ग्रेड को औपचारिक रूप से घोषित किया.

 

कुलपति ने कहा कि अगर हम अपने सारे प्रयासों को एक दिशा में केंद्रित करके लक्ष्य पर ध्यान दें तो सफलता अवश्य मिलती है. आज हम B से A+ ग्रेड पर आए हैं. इसे बनाए रखते हुए विश्वविद्यालय को विश्वस्तरीय बनाना हमारा अगला लक्ष्य है.

 

इस कार्यक्रम में NAAC समन्वय प्रकोष्ठ के अध्यक्ष प्रो. केबी पंडा, कुलसचिव के. कोसल राव, डीन अकादमिक प्रो. मनोज कुमार, और डीन – शोध एवं विकास प्रो. अरुण कुमार पाढ़ी भी उपस्थित थे। प्रो. केबी पंडा ने कुलपति के कुशल नेतृत्व में विश्वविद्यालय द्वारा हासिल इस उपलब्धि की सराहना की.

 

CUJ ने पिछले चार वर्षों में शैक्षणिक और शोध गतिविधियों में लगातार उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है. विश्वविद्यालय ने लगभग ₹40 करोड़ की परियोजनाएं संचालित की हैं, 500 किलोवाट का सोलर पावर स्टेशन, अत्याधुनिक रिमोट एक्सेस लाइब्रेरी, प्रयोगशालाएं, कंप्यूटर और लैंग्वेज लैब, मल्टीमीडिया स्टूडियो और कम्युनिटी रेडियो स्थापित किए हैं. इसके अलावा, CUJ ने दक्षिण कोरिया, चीन, जापान, जर्मनी और चिली के विश्वविद्यालयों के साथ अंतरराष्ट्रीय समझौते और शोध सहयोग भी शुरू किए हैं.

 

विश्वविद्यालय का प्लेसमेंट पिछले चार वर्षों में 70 प्रतिशत से अधिक रहा है और शैक्षणिक कैलेंडर के अनुसार सभी शैक्षिक कार्य पूर्ण किए जा रहे हैं. कुलपति प्रो. क्षिति भूषण दास ने विश्वविद्यालय के सभी कर्मठ प्राध्यापकों और कर्मचारियों के योगदान को इस सफलता का मुख्य आधार बताया.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp