Ramgarh : रामगढ़ जिला पुलिस बल के सिपाही दशरथ बैठा (56 वर्ष) की कुएं में गिरने मौत हो गई. वह रामगढ़ सिविल कोर्ट में सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात थे. रामगढ़ थाना पुलिस ने बुधवार की सुबह शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मिली जानकारी के अनुसार, सिपाही दशरथ बैठा मंगलवार की रात खाना खाने के बाद किसी से फोन पर बात करते हुए क्वार्टर से बाहर निकले. इसी दौरान कोर्ट परिसर के समीप स्थित समतल खुले कुएं में वे अनजाने में गिर गए, जिससे उनकी मौत हो गई.
सूचना मिलते ही पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ गई. दशरथ बैठा का शव बुधवार को रामगढ़ पुलिस केंद्र लाया गया, जहां एसपी अजय कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारियों ने श्रद्धांजलि दी. श्रद्धांजलि के बाद एसपी ने सिपाही दशरथ बैठा के परिजनों से मुलाकात कर सांत्वना दी. उन्हें विभागीय स्तर पर मिलने वाली सहायता राशि भी प्रदान की. साथ ही नियमों के अनुसार सरकार की ओर से मिलने वाले मुआवजा व आश्रित को अनुकंपा आधारित नौकरी दिलाने का भरोसा दिया.
सिपाही को श्रद्धांजलि देने वालों में एएसपी सह पतरातु एसडीपीओ, रामगढ़ एसडीपीओ, डीएसपी (मुख्यालय), सीसीआर डीएसपी, मांडू, पतरातु व गोला के पुलिस इंसपेक्टर, रामगढ़ थाना प्रभारी, रजरप्पा थाना प्रभारी, सहित अन्य कई पुलिस अधिकारी व जवान शामिल थे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment