Search

देवघर एम्स में 30 बेड वाले आपातकालीन सेवा की शुरुआत, 24 घंटे मिलेगी सुविधा

Deoghar :     अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर देवघर एम्स (AIIMS) में आज 30 बेड की अत्याधुनिक आपातकालीन सेवा (इमरजेंसी यूनिट) की शुरुआत की गई. इसका उद्घाटन गोड्डा सांसद डॉ. निशिकांत दुबे ने किया. यह सेवा अब 24x7 यानी चौबीसों घंटे गंभीर मरीजों के लिए उपलब्ध रहेगी. 

 

30 बेड में से 20 बेड पर वेंटिलेटर की सुविधा

इस इमरजेंसी सेवा में मरीजों की जान बचाने के लिए अत्याधुनिक जीवन रक्षक उपकरण (Critical Life Support Systems) की व्यवस्था की गई है. कुल 30 बेड में से 20 बेड पर वेंटिलेटर की सुविधा है और सभी बेड पर ऑक्सीजन सपोर्ट, हार्ट मॉनिटर, डिफिब्रिलेटर समेत कई जरूरी उपकरण लगाए गए हैं. यह यूनिट छाती में दर्द, पेट दर्द, खांसी में खून आना, सांस की तकलीफ जैसे लक्षणों वाले मरीजों को तुरंत उपचार प्रदान करने में सक्षम होगी. गंभीर रूप से घायल या बीमार रोगियों को तुरंत भर्ती कर इलाज शुरू किया जा सकेगा. 

 

जल्द शुरू होगा ट्रॉमा सेंटर

एम्स प्रशासन के अनुसार, अगले तीन महीनों में इसी इमरजेंसी यूनिट के तहत ट्रॉमा सेंटर की शुरुआत भी की जाएगी, जिसमें सड़क दुर्घटनाओं, सिर की गंभीर चोटों, रीढ़ की हड्डी की चोटों, छाती में गहरी चोटों का इलाज किया जाएगा. इसके साथ ही अगले छह महीनों में ब्रेन हैमरेज और हृदय संबंधी आपात स्थितियों वाले मरीजों के लिए भी विशेष इलाज की सुविधा शुरू होगी. 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp