Search

हजारीबाग में पुलिस के जवान की गोली लगने से मौत

Hazaribagh: पुलिस के जवान की गोली लगने से मौत हो गई. यह घटना कटकमदाग थाना क्षेत्र के बानादाग साइडिंग में शनिवार को हुई है. जहां स्टेट इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (एसआईएसएफ) के जवान मिथलेश यादव की मौत हो गई. जवान की मौत यूनिट-7 एसआईएसएफ कैंप में हुई. 
मिथलेश यादव गढ़वा जिले के रहने वाले थे. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि जवान पैर फिसलने से गिर पड़े और इस दौरान उनकी सर्विस राइफल से अचानक गोली चल गई. गोली उन्हीं को लगी, जिससे मौके पर ही मिथलेश की मृत्यु हो गई.

 

पुलिस के एक जवान की गाड़ी से कुचलकर मौत हो गई 


इससे पहले हजारीबाग में पुलिस के एक जवान की गाड़ी से कुचलकर मौत हो गई. हज़ारीबाग़ शहर के कोर्रा थाना पुलिस के दो जवान बीती रात गश्त के दौरान दुर्घटना के शिकार हो गए. इस दुर्घटना में हजारीबाग जिला बल के नंदलाल ठाकुर की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि गणेश सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं गणेश सिंह को आरोग्यम हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. जहां से बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर किया गया है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp