Search

रांची-पतरातू मार्ग पर भू-धंसान से सड़क बंद, निकल रहा धुआं

Ramgarh: रांची-पतरातू मुख्य मार्ग पर सौंदा डी (भुरकुंडा सयाल) के पास सड़क का एक बड़ा हिस्सा धंस गया है, जिससे यातायात पूरी तरह से ठप हो गया है. लगातार हो रही बारिश को इस भू-धंसान का तात्कालिक कारण माना जा रहा है. लेकिन स्थानीय लोगों का कहना है कि यह समस्या क्षेत्र में कोयले के अत्यधिक खनन के कारण उत्पन्न हुई है. 


हाल ही में हुई भारी बारिश के बाद रांची-पतरातू मार्ग पर सौंदा डी के पास सड़क का लगभग आधा हिस्सा जमीन में समा गया. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए सीसीएल प्रबंधन ने तत्काल प्रभाव से मुख्य मार्ग को बंद कर दिया है. 


किसी भी संभावित दुर्घटना से बचने के लिए, धंसे हुए क्षेत्र को ईंट-पत्थरों से घेरकर चिह्नित किया गया है. चौंकाने वाली बात यह है कि धंसे हुए स्थल के आसपास से लगातार धुआं निकल रहा है, जो भूमिगत आग की आशंका को बल देता है. यह आग भूमिगत कोयला खदानों में होने वाले दहन के कारण हो सकती है.

 

पहले भी कई बार धंस चुकी है सड़क

 
यह पहली बार नहीं है, जब रांची-पतरातू मार्ग पर यह समस्या आई है. स्थानीय लोगों के अनुसार, यह क्षेत्र पहले भी कई बार भू-धंसान का शिकार हो चुका है. सीसीएल द्वारा मरम्मत कार्य किए गए हैं और पानी व आग वाले क्षेत्रों में पानी छिड़काव की व्यवस्था भी की गई है, लेकिन कुछ ही दिनों में सड़क फिर से धंसने लगती है.

 

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp