Search

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में 30 नक्सलियों ने सीआरपीएफ के सामने सरेंडर किया

 Raipur :    छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले से बड़ी खबर आयी है, कल बुधवार को 30 नक्सलियों द्वारा सरेंडर किये जाने की सूचना है. इन नक्सलियों में 20 पर लगभग 79 लाख रुपये का इनाम रखा गया था. यह जानकारी पुलिस ने दी है.

 

इन नक्सलियों में नौ महिला नक्सली भी शामिल हैं.  बीजापुर के पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार यादव ने कहा कि सभी नक्सलियों ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों और सीआरपीएफ अधिकारियों के सामने आत्मसमर्पण किया.


 
पुलिस के अनुसार सरेंडर करने वाले में नक्सलियों सोनू हेमला उर्फ कोरोटी (38) भी शामिल है. वह एक संभागीय समिति का सदस्य और माओवादियों के केके उप-विभागीय ब्यूरो का प्रभारी था. बताया गया है कि वह 2003 से सक्रिय था. उस पर 8 लाख  और उसकी पत्नी सुकड़ी गावड़े पर 2 लाख रुपये का इनाम था.

 

सरेंडर करने वाले अन्य नक्सलियों में दो प्लाटून पार्टी कमेटी सदस्य कल्लू पुनेम,कोसी कुंजम शामिल हैं, इनके अलावा पार्टी सदस्य मोती पुनेम, पांडे पुनेम सहित पीएलजीए (पीपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी) कैडर छोटू कुंजम   ने सरेंडर किया. इन पर जिन पर 8-8 लाख रुपये का इनाम था.

 

सरेंडर करने वाले दो नक्सलियों पर 5-5 लाख, जबकि नौ अन्य पर 2-2 लाख रुपये का इनाम था. दो  नक्सलियों पर 50-50 हजार रुपये का इनाम था. बता देंकि बीजापुर जिले में जनवरी से अब तक आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों की संख्या 307 पर पहुंच गयी है.


 
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि नक्सलियों ने खोखली माओवादी विचारधारा, आदिवासियों पर अत्याचार और आंतरिक कलह से मोहभंग होने के कारण आत्मसमर्पण किया है, वे सभी राज्य सरकार की नियाद नेल्लनार (आपका अच्छा गांव) योजना और राज्य सरकार की नयी आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति से भी प्रभावित थे.  आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को 50-50 हजार रुपये की सहायता प्रदान की गयी है.  

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp