New Delhi : पीएम नरेंद्र मोदी आज गुरुवार शाम जापान रवाना होंगे. खबरों के अनुसार पीएम टोक्यो में दूसरे विश्व युद्ध की समाप्ति की 80वीं वर्षगांठ पर आयोजित समारोह में शामिल होंगे. इस क्रम में वे 15वें भारत-जापान वार्षिक शिखर सम्मेलन का हिस्सा बनेंगे. पीएम जापानी समकक्ष शिगेरु इशिबा से मुलाकात करेंगे.
#WATCH | Tokyo: On PM Modi's upcoming visit to Japan, India's Ambassador to Japan, Sibi George, says, "QUAD is something that started in 2004 during the tsunami and since then, we have seen it has come a long way. It has summits, has foreign ministers meeting, but it has a very… pic.twitter.com/k1eIyC9jau
— ANI (@ANI) August 28, 2025
दोनों नेता भारत और जापान के बीच विशेष रणनीतिक और वैश्विक साझेदारी की समीक्षा करेंगे, प्रधानमंत्री मोदी की यह आठवीं जापान यात्रा है. सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी की 2 दिवसीय यात्रा के दौरान, जापानी सरकार भारत के लिए 10 ट्रिलियन येन (68 बिलियन अमेरिकी डॉलर) के निवेश की घोषणा करने की योजना बना रही है.
विदेश सचिव विक्रम मिश्री ने जानकारी दी कि पीएम मोदी जापानी सम्राट और प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा से भी मिलेंगे. बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी जापान क बीद चीन भी जायेंगे. वे चीन में शंघाई सहयोग परिषद (एससीओ) की 25वीं बैठक में शामिल होंगे. मोदी 28 अगस्त से 1 सितंबर तक जापान और चीन की यात्रा पर रहेंगे.
प्रधानमंत्री मोदी कीजापान यात्रा को लेकर जापान में भारत के राजदूत सिबी जॉर्ज ने कहा कि QUAD की शुरुआत 2004 में सुनामी के दौरान हुई थी और तब से, हमने देखा है कि इसने एक लंबा सफर तय किया है. इसके शिखर सम्मेलन होते हैं, विदेश मंत्रियों की बैठकें होती हैं, लेकिन इसका एक बहुत ही ठोस, सकारात्मक एजेंडा है जिसके साथ यह पिछले कुछ वर्षों से काम कर रहा है. इसलिए हम इसे आगे बढ़ाने के लिए उत्सुक हैं.
भारत पर 50% अमेरिकी टैरिफ के बारे में कहा कि भारत और जापान हिंद-प्रशांत क्षेत्र के दो महत्वपूर्ण देश हैं, और वे QUAD के भी दो बहुत महत्वपूर्ण देश हैं. जब वे मिलेंगे, तो नेतृत्व भू-राजनीतिक स्थिति और भू-आर्थिक स्थिति पर चर्चा करेगा. निश्चित रूप से, ये सभी मुद्दे बातचीत के दौरान उठेंगे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment