JPSC : HC ने ख़ारिज की राहुल कुमार की याचिका, जानिए क्या था पूरा मामला
सबसे अधिक रांची से हुए है लापता
30 दिनों के दौरान जो 33 लोग लापता हुए हैं, इनमें सबसे अधिक रांची से 12 लोग लापता हुए हैं. इसके अलावा खूंटी से 01, सिमडेगा से 01, गुमला से 03, गढ़वा से 03, सरायकेला से 02, गिरिडीह से 03, देवघर से 02, जामताड़ा से 01, बोकारो से 01, कोडरमा से 04 लोग लापता हुए हैं.घर से लोगों के लापता होने का मामला लगातार बढ़ रहा
घर से लोगों के लापता होने का मामला लगातार बढ़ता ही जा रहा है. झारखंड पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, राज्य से रोजाना औसतन 2 लोग लापता हो रहे हैं. इनमें पुरुष, महिला और बच्चे शामिल हैं. लापता हुए व्यक्तियों में कई ऐसे व्यक्ति भी शामिल हैं,जिनकी मौत हो चुकी है.मानव तस्करों से निशाने पर बच्चियां
झारखंड से गायब बच्चे देश के बड़े शहरों में फंसे हैं. अनेक तो कारखानों में कैद होकर बंधुआ मजदूरी कर रहे हैं. कई बच्चियां घरेलू काम में लगा दी गयी हैं. कईयों को गलत धंधों में भी ढकेल दिया गया है. ज्यादातर बेटियों को नौकरी लगाने का झांसा देकर मानव तस्कर बड़े शहरों में ले जाते हैं और वहां उनका सौदा कर देते हैं. बेहद पिछड़े और सुदूर जंगलों में बसे गांवों की लड़कियों और बच्चों की तस्करी करने के कई मामलों की प्राथमिकी तक दर्ज नहीं हो पाती है. क्योंकि लोग अशिक्षित हैं और जागरूकता का अभाव है. मानव तस्करों के निशाने पर ज्यादातर नाबालिग बच्चियां होती हैं. इसे भी पढ़ें –राहुल">https://lagatar.in/rahul-gandhi-attacked-pm-on-the-issue-of-petrol-diesel-employment-farmers-released-modis-daily-to-do-list/">राहुलगांधी ने पेट्रोल-डीजल, रोजगार, किसानों के मुद्दे पर पीएम को घेरा, मोदी की Daily To Do List जारी की [wpse_comments_template]

Leave a Comment