Ranchi : जवाहर नवोदय विद्यालय, मेसरा में आज 33वीं नेशनल आर्चरी मीट-2025 की शुरुआत हुई. इस मौके पर उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी मंजूनाथ भजन्त्री मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे. उन्होंने दीप जलाकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया.
उपायुक्त ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल हमारे जीवन का जरूरी हिस्सा हैं. इससे अनुशासन, आत्मविश्वास और टीम भावना विकसित होती है. उन्होंने तीरंदाजी को भारत की पारंपरिक और गौरवशाली खेल विद्या बताते हुए कहा कि यह हमारी सांस्कृतिक पहचान से जुड़ी हुई है. उन्होंने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जीत-हार से ज्यादा जरूरी है खेल भावना और पूरी निष्ठा के साथ भाग लेना.
8 प्रक्षेत्रों से 192 खिलाड़ी ले रहे हिस्सा
यह प्रतियोगिता नवोदय विद्यालय समिति, पटना के तत्वावधान में आयोजित हो रही है. इसमें देशभर के 8 प्रक्षेत्रों की टीमें शामिल हैं – भोपाल, चंडीगढ़, हैदराबाद, जयपुर, लखनऊ, पुणे, शिलांग और पटना. ब्वॉयज और गर्ल्स कैटेगरी मिलाकर 192 खिलाड़ी इसमें अपनी प्रतिभा दिखा रहे हैं.
21 अगस्त को होगा समापन
प्रतियोगिता 18 से 21 अगस्त तक चलेगी. इस दौरान युवा खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर तीरंदाजी में अपना कौशल दिखाएंगे.
Leave a Comment