Search

रांची में शुरू हुई 33वीं नेशनल आर्चरी मीट

Ranchi : जवाहर नवोदय विद्यालय, मेसरा में आज 33वीं नेशनल आर्चरी मीट-2025 की शुरुआत हुई. इस मौके पर उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी मंजूनाथ भजन्त्री मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे. उन्होंने दीप जलाकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया.

Uploaded Image

 

उपायुक्त ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल हमारे जीवन का जरूरी हिस्सा हैं. इससे अनुशासन, आत्मविश्वास और टीम भावना विकसित होती है. उन्होंने तीरंदाजी को भारत की पारंपरिक और गौरवशाली खेल विद्या बताते हुए कहा कि यह हमारी सांस्कृतिक पहचान से जुड़ी हुई है. उन्होंने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जीत-हार से ज्यादा जरूरी है खेल भावना और पूरी निष्ठा के साथ भाग लेना.

Uploaded Image

 

8 प्रक्षेत्रों से 192 खिलाड़ी ले रहे हिस्सा

 

यह प्रतियोगिता नवोदय विद्यालय समिति, पटना के तत्वावधान में आयोजित हो रही है. इसमें देशभर के 8 प्रक्षेत्रों की टीमें शामिल हैं – भोपाल, चंडीगढ़, हैदराबाद, जयपुर, लखनऊ, पुणे, शिलांग और पटना. ब्वॉयज और गर्ल्स कैटेगरी मिलाकर 192 खिलाड़ी इसमें अपनी प्रतिभा दिखा रहे हैं.

Uploaded Image

 

21 अगस्त को होगा समापन

प्रतियोगिता 18 से 21 अगस्त तक चलेगी. इस दौरान युवा खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर तीरंदाजी में अपना कौशल दिखाएंगे.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp