Search

कृष्णजन्मोत्सव पर आयोजित प्रतियोगिता में भावानश पोद्दार को मिला प्रथम पुरस्कार

0-6 वर्ष में बंपर पुरस्कार चिन्मय शारदा
7-12 वर्ष में बंपर पुरस्कार पहल विजय

 

Ranchi : डोरंडा स्थित श्री शिव मंदिर महावीर मंदिर न्यास समिति में कृष्णजन्मोत्सव पर प्रतियोगिता आयोजित हुई. यह श्री राम भरत मिलाप समिति के द्वारा आयोजित की गई थी. इसमें श्री राधा कृष्ण बाल रूप सज्जा प्रतियोगिता के सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया.150 बच्चों ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया. जिसमें 0-6 वर्ष में बंपर पुरस्कार चिन्मय शारदा, प्रथम पुरस्कार भावानश पोद्दार, द्वितीय पुरस्कार निरंजन प्रताप सिंह, तृतीय पुरस्कार सात्विक राज को दिया गया.

 

वहीं, 7-12 वर्ष में बंपर पुरस्कार पहल विजय, शानवी विजय प्रथम पुरस्कार भूमिका और अनामिका द्वितीय पुरस्कार अधिरा, सानवी एवं आराध्या कुमारी को सम्मानित किया गया. तृतीय पुरस्कार आशी सिंह को दिया गया. विशेष प्रस्तुति के लिए फेंटेसी कलचरल एकेडमी की संचालिका जिनिया सरकार घोष एवं धात्री कला मंच रांची की सुनीता उरांव एवं अनुराधा उरांव को सम्मानित किया गया.

 

मौके पर श्री राम भरत मिलाप समिति के संरक्षक बीके विजय, सरदार अशोक सिंह, पुरुषोत्तम दास, जयनारायण विजय अध्यक्ष रोहित शारदा, उपाध्यक्ष महेश विजय, महामंत्री नम्रता सोनी कोषाध्यक्ष प्रिंस पांडे, प्रिया सिन्हा, जितेंद्र बरनवाल, विवेक कुमार, पुरोहित आशुतोष मिश्रा, संजय गुप्ता, कुश विजय, अनूप गुप्ता, राकेश पाल, अनीता मोटे, पीयूष विजयवर्गीय, योगेश्वर दुबे समेत अन्य शामिल थे.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp