Ranchi : झारखंड विधानसभा में मंगलवार को निर्दलीय विधायक सरयू राय ने राज्य के 231 खनन पट्टे को 31 मार्च 2020 को 2 साल के लिए एक्सटेंसन दिए जाने पर सरकार को 350 करोड़ रुपये नुकसान देने का मुद्दा उठाया. सरयू राय ने पूछा कि सरकार बताए इसकी जिम्मेवारी किसकी है. आखिर सरकार ने 2 साल बाद भी 231 खनन का टेंडर प्रक्रिया क्यों नहीं किया.सरयू राय ने कहा कि 231 खनन पट्टा का टेंडर नहीं हो कर एक्सटेंशन नहीं देने का परिणाम यह हुआ है कि कंपनियों ने सरकार को प्रीमियम नहीं भरा. इससे सरकार को 350 करोड़ रुपये का राजस्व नुकसान हुआ है. इसपर विभागीय मंत्री बादल पत्रलेख ने कहा कि 231 खनन पट्टे के लीज 31 मार्च 2022 तक पूरा हो रहा है. सरकार ने अभी तक 45 टेंडर को पूरा कर लिया गया है. 150 टेंडर प्रकाशित होने के कगार पर है. 36 खनन टेंडर कार्य की जांच की जा रही है.
इसे भी पढ़ें -फर्जी">https://lagatar.in/3-people-became-teachers-by-making-fake-local-certificates-investigation-against-only-two-no-action-even-after-6-months-vikas-munda/">फर्जी
स्थानीय प्रमाण पत्र बनाकर 3 लोग बने शिक्षक, सिर्फ दो के खिलाफ जांच, 6 महीने बाद भी कार्रवाई नहीं- विकास मुंडा एक्सटेंशन पूरा होने में सिर्फ 10 दिन ही बचे हैं - सरयू
इसपर सरयू राय ने पूछा कि एक्सटेंशन पूरा होने को केवल 10 दिन बचा है. अभी तक टेंडर नहीं होने और एक्सटेंशन देने से सरकार को 350 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. आखिर सरकार ने मार्च 2020 को एक्सटेंशन ना देकर टेंडर काम क्यों नहीं किया. इसपर बादल पत्रलेख ने कहा कि सभी जानते हैं कि कोरोना संकट से टेंडर काम नहीं किया गया. अब सरकार टेंडर की दिशा में आगे बढ़ रही है. इसपर सरयू राय ने कहा कि आगे होने वाले टेंडर (Auction) काम में कोई भी भाग नहीं लेगा, क्योंकि खनन पट्टा बंदोबस्त जमीन पर है.
इसे भी पढ़ें - चीन">https://lagatar.in/china-secretly-settled-624-villages-on-indian-border-india-also-started-settling-villages/">चीन
ने भारतीय सीमा पर चुपके से बसाये 624 गांव, भारत ने भी बसाने शुरू किये गांव [wpse_comments_template]