Ranchi : झारखंड में मिलेट मिशन से जुड़े किसानों के लिए राहत और खुशी की खबर है. राज्य सरकार 12 दिसंबर को मोटे अनाज की खेती करने वाले लगभग 35 हजार किसानों के बैंक खातों में डीबीटी के माध्यम से 15.6 करोड़ रुपए की राशि हस्तांतरित करेगी.
यह राशि 52 हजार एकड़ भूमि पर की जा रही मोटे अनाज की खेती के एवज में दी जाने वाली प्रोत्साहन सहायता है. विभाग ने मिलेट मिशन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किसानों को प्रति एकड़ 3 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि उपलब्ध कराने का प्रावधान किया है.
सरकार का कहना है कि मिलेट मिशन का मुख्य उद्देश्य किसानों की आय बढ़ाना, पोषक आहार को बढ़ावा देना, खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करना और ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के अवसर सृजित करना है. विभाग ने स्पष्ट किया कि किसानों के हित में किए जा रहे कार्य सिर्फ घोषणाओं तक सीमित नहीं हैं, बल्कि जमीन पर तेजी से लागू भी किए जा रहे हैं.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment