बच्चों ने कार्यक्रम प्रस्तुत करके दिया खास संदेश
alt="" width="600" height="400" /> सीएमडी पीएम प्रसाद और डीएवी क्षेत्रीय निर्देशक सह स्कूल प्राचार्या डॉ उर्मिला सिंह ने दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम की शुरुआत की. बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में एकल नृत्य, सामूहिक नृत्य, ड्रामा, नाटक, देशभक्तों की वीरता, हिंदू मुस्लिम एकता और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जैसे संदेश गीत और नाटक प्रस्तुत किये. इसे भी पढ़ें : आप">https://lagatar.in/aap-mp-sanjay-singh-tore-the-copy-of-lgs-legal-notice-in-the-press-conference-said-i-am-not-afraid/">आप
सांसद संजय सिंह ने LG के लीगल नोटिस की कॉपी प्रेस कॉन्फ्रेंस में फाड़ी…कहा, मैं डरने वाला नहीं हूं
जेपीएससी या अन्य क्षेत्रों में चयनित छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित
alt="" width="600" height="400" /> बता दें कि कोरोना महामारी के कारण दो सालों तक स्कूल में वार्षिक उत्सव नहीं मनाया गया था. दो साल बाद कार्यक्रम होने पर क्षेत्र के कई गणमान्य व सैकड़ों लोग पहुंचे थे. 35वां वार्षिक उत्सव में उन छात्र-छात्राओं और उनके अभिभावकों को सम्मानित किया गया, जिनका चयन जेपीएससी या अन्य क्षेत्रों में हुआ है. इसे भी पढ़ें : एक">https://lagatar.in/the-dead-bodies-of-a-dozen-pigs-were-thrown-into-the-harmu-river-the-disease-spreading-in-the-surrounding-area/">एक
दर्जन सूकरों के शव को हरमू नदी में फेंका, आसपास के इलाके में फैल रही बीमारी
डीएवी बरकाकाना छात्रों को देता है क्वालिटी एजुकेशन-सीसीएल सीएमडी
सीसीएल के सीएमडी पीएम प्रसाद ने कहा कि बच्चों को अच्छे नागरिक बनने में माता पिता के बाद शिक्षण संस्थानों का अहम योगदान होता है. इसलिए बच्चों को गुणवत्ता पूर्वक शिक्षा देनी चाहिए. डीएवी स्कूल इस मामले में सबसे पहला स्थान रखता है. जिस तरह से छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है ऐसा लगता है कि शिक्षक और छात्र इवेंट को लेकर काफी मेहनत किये हैं. शिक्षा के साथ-साथ छात्रों के कौशल विकास के लिए इस तरह के सांस्कृतिक गतिविधियां समय-समय पर होना चाहिए. छात्रों को अपने लक्ष्य के साथ आगे बढ़ना चाहिए और उस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए खूब मेहनत करना चाहिए . इसे भी पढ़ें : उद्योग">https://lagatar.in/industry-minister-piyush-goyal-said-india-wants-to-increase-international-trade-to-2000-billion-by-2030/">उद्योगमंत्री पीयूष गोयल ने कहा, 2030 तक भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार बढ़ाकर 2,000 अरब डॉलर करना चाहता है [wpse_comments_template]

Leave a Comment