Search

रांची की 3.85 लाख महिलाओं को मिला मंईयां सम्मान योजना का पैसा

Ranchi : राज्य सरकार की मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत रांची जिले की 3,85,751 महिलाओं को जून महीने की सम्मान राशि दी गई है. हर लाभुक को ₹2500 की दर से कुल ₹96 करोड़ 43 लाख 77 हजार 500 रुपये सीधे उनके बैंक खातों में भेजे गए.

 

इसके अलावा, जिन महिलाओं को मई महीने की दूसरी किस्त नहीं मिली थी, ऐसे 74,534 महिलाओं को भी अब ₹18 करोड़ 63 लाख 35 हजार रुपये का भुगतान कर दिया गया है. इस योजना का मकसद महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत बनाना है ताकि वे सम्मान से जी सकें.

 

जून महीने में सबसे ज्यादा लाभुक कांके (31,460), मांडर (23,249), बेड़ो (20,564), चान्हो (19,676), तमाड़ (18,452), रातू (18,424), ओरमांझी (18,121), बुढ़मू (17,599), नगड़ी (17,632), नामकुम (17,646), अनगड़ा (16,437) और सदर नगर निगम क्षेत्र (26,881) से रहे.
वहीं, मई महीने की दूसरी किस्त में सबसे ज्यादा लाभ कांके (4,945), मांडर (4,276), बेड़ो (4,300), सिल्ली (4,381), तमाड़ (3,778), रातू (3,734), चान्हो (3,656), नगड़ी (3,633), नामकुम (3,532), हेहल (3,296) की महिलाओं को मिला.

 

जिन महिलाओं का आवेदन पहले ही स्वीकृत हो चुका है, लेकिन उनका बैंक खाता आधार से नहीं जुड़ा है, उन्हें अभी पैसा नहीं मिल पाया है. उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री ने सभी ऐसी महिलाओं से अपील की है कि वे जल्द से जल्द अपने खाते को आधार से लिंक करा लें ताकि योजना का पैसा उन्हें भी मिल सके.

 

अभी जिले में भौतिक सत्यापन (यानी फिजिकल वेरिफिकेशन) का काम भी चल रहा है. जिन महिलाओं का अब तक सत्यापन नहीं हुआ है, वे अपनी नजदीकी आंगनबाड़ी सेविका से मिलें, फॉर्म लें और जरूरी दस्तावेज जमा करें. जब सत्यापन पूरा हो जाएगा, तब उन्हें भी योजना का पैसा मिल जाएगा.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp