Deoghar : स्व.वर्धन खवाड़े मेमोरियल चेस टूर्नामेंट शुक्रवार से देवघर के महेशमारा स्थित स्पर्श वाटिका में शुरू हुआ. तीन दिवसीय जिला स्तरीय प्रतियोगिता को तीन वर्गों सीनियर, अंडर 14 व अंडर 11 में बांटा गया है. इसमें करीब 300 पुरुष व महिला खिलाड़ा भाग ले रहे हैं. प्रतियोगिता के सुचारू रूप से संचालन में अंतराष्ट्रीय ऑर्बिटर अभिनव मिंज, राष्ट्रीय ऑर्बिटर कुमार सौरव सहित जिले के 6 ऑर्बिटर जुटे हुए हैं. उद्घाटन जिला चेस संघ के अध्यक्ष डॉ. सुनील खवाड़े ने किया. उन्होंने कहा कि संघ खिलाड़ियों के विकास के लिए तत्पर है. जिले में समय-समय पर टेनिस बॉल क्रिकेट, चेस सहित अन्य प्रतियोगिताएं होती है. चेस के बाद 10 अगस्त से वह अपने पिता की पुण्यतिथि पर बैंडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन करवा रहे हैं.
उन्होंने कहा कि मेरा लक्ष्य है कि देवघर की खेल प्रतिभाएं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाएं. तीन दिवसीय चेस प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करन वाले खिलाड़ियों को नकद इनाम मिलेगा. सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले को 3100 रु., दूसरा स्थान प्राप्त करने वाले को 2500 रु., तीसरे स्थान के प्रतिभागी को 2100 रु., चौथे को 1500 रु.और 6 से 10 को मेडल व गिफ्ट प्रदान किया जाएगा. इसी प्रकार अन्य दो ग्रुप के खिलाड़ी भी पुरस्कृत होंगे.
इसके साथ ही पुरुष वर्ग में भगवान बिरसा मुंडा अवार्ड व महिला वर्ग के लिए फूलो-झानो अवार्ड दिया जाएगा. मौके पर संघ के सचिव आशीष झा, सुरेश साह, नवीन शर्मा, रामेश्वर चक्रवर्ती, प्रणव शंकर, हेमंत चंद्र दत्ता, शैलेश राय, शंकरलाल झा, धीकांत भूषण, आशुतोष सिंह, अनंत कुमार कुंजिलवार, शुचिव्रता पाणिग्रही सहित अन्य लोग मौजूद थे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment