Arun Kumar
Garhwa : गढ़वा जिले में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है. शनिवार को जिले में 39 नये कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इसी के साथ गढ़वा जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 160 तक पहुंच गयी है. आज जो लोग कोरोना पाज़िटिव पाये गये हैं, उनमें प्रशासनिक महकमे के कई अधिकारी, जैसे वीडीओ भी शामिल हैं. एक तरफ कोरोना संक्रमितों की संख्या गढ़वा जिले में तेजी से बढ़ रही है, वहीं कोरोना संक्रमितों की जांच के मामले में संख्या घट रही है. आज महज 1127 लोगों की करोना जांच रिपोर्ट सामने आयी है, जिसमें 39 लोग पॉजिटिव पाये गये हैं. बढ़ती संख्या को देखते हुए जांच की रफ्तार को तेज करने की जरूरत है.
इसे भी पढ़ें – कोरोना संक्रमित मरीज बैलेट पेपर के जरिए वोट डाल पायेंगे : चुनाव आयोग