Search

कांग्रेस के 4 विधायक पहुंचे दिल्ली, 12वें मंत्री के सवाल पर कहा- सरकार की मजबूती के लिए जरूरी

Ranchi : झारखंड में बदलती राजनीतिक सरगर्मियां के बीच कांग्रेस के चार विधायक दिल्ली पहुंच गए हैं. यह चारों विधायक इरफान अंसारी, राजेश कश्यप, ममता देवी और अकेला यादव हैं. बताया जा रहा है कि चारों विधायक दिल्ली दरबार में 12वें मंत्री के पद की दौड़ में हाजिरी लगाने को लेकर पहुंचे हैं. मंगलवार को दिल्ली पहुंचे इन चारों विधायकों ने झारखंड कांग्रेस प्रभारी आरपीएन सिंह से मुलाकात की है. चर्चा यह भी है कि चारों विधायक बुधवार को शीर्ष नेतृत्व के कई नेताओं से मुलाकात करेंगे.

इसे भी पढ़ें - 4.21">https://lagatar.in/cm-will-soon-inaugurate-online-sira-sita-dham-to-be-built-at-a-cost-of-4-21-crores-mandar-mla-inspected/93979/">4.21

करोड़ की लागत से बनने वाले ‘सिरा सीता धाम’ का सीएम जल्द करेंगे ऑनलाइन उद्घाटन, मांडर विधायक ने किया निरीक्षण

बोर्ड-निगम बंटवारा नहीं होने से कई काम हो रहे प्रभावित- राजेश कच्छप

चारों विधायकों के दिल्ली दौरे को लेकर लगातार न्यूज ने विधायक राजेश कच्छप से बातचीत की. विधायक राजेश ने बताया है कि उनका यह दौरा करना महामारी के बाद की प्रदेश स्थिति को लेकर तो है ही, साथ ही पिछले डेढ़ साल में बोर्ड निगम बंटवारा नहीं हो पाने को लेकर भी बातचीत की जानी है. उन्होंने कहा कि बोर्ड-निगम का बंटवारा नहीं होने से कई तरह का काम प्रभावित हो रहा है.

इसे भी पढ़ें - बाबूलाल">https://lagatar.in/hemant-sarkar-insulting-babulal-marandi-bjp/93954/">बाबूलाल

मरांडी का अपमान कर रही हेमंत सरकार: बीजेपी

12वें मंत्री को लेकर विशेष अधिकार सीएम के पास

उन्होंने कहा कि हम सभी विधायक पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से यह बात करना चाहते हैं कि जल्द से जल्द झारखंड सरकार से बात कर 20 सूत्री और बोर्ड निगम का बंटवारा कर दिया जाए, ताकि जो पार्टी के कार्यकर्ता को भी काम करने का अवसर मिल सके. वहीं 12वें मंत्री का कांग्रेस कोटे में जाने के सवाल पर राजेश कश्यप ने बताया है कि यह विशेष अधिकार मुख्यमंत्री के पास होता है. हालांकि कांग्रेस को 12वां मंत्री मिल जाता है तो निश्चित तौर पर काम करने में सहूलियत होगी. साथ ही इसे सरकार भी मजबूत होगी. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp