Search

रायपुरः रेमेडिसिविर की कालाबाजारी करने वाले गैग के 4 सदस्य गिरफ्तार, 25 हजार में बेचते थे इंजेक्शन

Raipur: कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच देश में रेमडिसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी जोरों पर होने की लगातार खबरें मिल रही हैं. ताजा मामला छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से जुड़ा है. जहां रेमडेसिविर की कालाबाजारी करनेवाले गैंग का पुलिस ने पर्दाफाश किया है. गैंग के सदस्य मदद के नाम पर इंजेक्शन की व्यवस्था करते थे और फिर जरूरतमंदों को 25 हजार रुपये में बेच देते थे. पुलिस ने गैंग के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से सात रेमडेसिविर इंजेक्शन बरामद किया है.

पुलिस को लंबे समय से मिल रही थी रेमडेसिविर के कालाबाजी की सूचना

रायपुर पुलिस को लगातार सूचना मिल रही थी कि रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी की जा रही है. इसकी एक डोज 25 हजार रुपये में बेचा जा रहा है. पुलिस ने गैंग के सदस्यों को रायपुर के सरस्वती नगर और मौदहापारा इलाके से गिरफ्तार किया है.

Follow us on WhatsApp