Search

Lagatar Breaking

रामकृपाल सिंह कंस्ट्रक्शन के चेयरमैन रामकृपाल सिंह का निधन

Ranchi : झारखंड-बिहार की बड़ी कंस्ट्रक्शन कंपनी रामकृपाल सिंह कंस्ट्रक्शन के चेयरमैन रामकृपाल सिंह का आज (28 दिसंबर) की सुबह निधन हो गया. वह पिछले 15 दिनों से बीमार थे और पटना के पारस अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. उनकी उम्र 87 साल थी. वह बेगुसराय के रामदिरी गांव के रहने वाले थे. रांची चेशायर होम रोड में उनका आवास है.

More

ठंढ से थरथरा रहा झारखंड, 9 जिलों का पारा 9 डिग्री से नीचे, कांके का पारा 2.5 डिग्री

रांची के आसपास के क्षेत्रों में 29 दिसंबर को अधिकतम तापमान 24 और न्यूनतम नौ डिग्री सेल्सियस, 30 दिसंबर को अधिकतम 24 और न्यूनतम 10 डिग्री सेल्सियस और 31 दिसंबर को अधिकतम 24 और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस और एक जनवरी को अधिकतम 23 और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना जताई गई है.

See all

सुबह की न्यूज डायरी।। 28 DEC।। राष्ट्रपति आज रांची आएंगी, सुरक्षा कड़ी।। विनय सिंह एक सप्ताह के लिए ACB की रिमांड पर।। मोदी वन मैन शो चला रहेः राहुल।। समेत कई खबरें.

सुबह की न्यूज डायरी।। 28 DEC।। राष्ट्रपति आज रांची आएंगी, सुरक्षा कड़ी।। विनय सिंह एक सप्ताह के लिए ACB की रिमांड पर।। मोदी वन मैन शो चला रहेः राहुल।। सिंघानियां का कबूलनामा- विनय चौबे ने कराया शराब घोटाला।। मुख्य सचिवों के सम्मेलन में झारखंड की पहल की सराहना।। ब्यूरोक्रेट्स की पीड़ा- जो हम पर है गुजरी हमीं जानते हैं, सितम...।।

See all

ममता ने भाजपा राज्यों में बंगाली मजदूरों पर हो रही हिंसा पर चिंता जताई, अभिषेक ने बाबरी मस्जिद मामले में हुमायूं कबीर को घेरा

अभिषेक बनर्जी ने कहा है कि  वह 31 दिसंबर को दिल्ली जाकर चुनाव आयोग अधिकारियों से मुलाकात करेंगे और बैठक का लाइव टेलीकास्ट करने की मांग करेंगे सूची जारी नहीं करने पर चुनाव आयोग कार्यालय का घेराव भी करेंगे.

See all

फुटबॉल : प्रीमियर लीग में न्यूकैसल को हराकर 5वें स्थान पर पहुंचा मैनचेस्टर यूनाइटेड

प्रीमियर लीग के बॉक्सिंग डे मुकाबले में मैनचेस्टर यूनाइटेड ने न्यूकैसल यूनाइटेड को 1-0 से हराकर अंक तालिका में बड़ी छलांग लगाई है. इस जीत के साथ यूनाइटेड पांचवें स्थान पर पहुंच गया है.

See all
Follow us on WhatsApp