Chattisgrah : राजनांदगांव (छत्तीसगढ़) में आयोजित 9वीं फेडरेशन कप वुशू प्रतियोगिता में झारखंड के खिलाड़ियों ने पहले ही दिन बेहतरीन प्रदर्शन किया है. प्रतियोगिता के उद्घाटन दिन झारखंड को 1 स्वर्ण, 2 रजत और 2 कांस्य पदक मिले हैं. यह प्रतियोगिता 30 दिसंबर तक चलेगी.
तीनों वर्गों की ऐतिहासिक भागीदारी
इस बार फेडरेशन कप में पहली बार सब जूनियर, जूनियर और सीनियर—तीनों वर्गों की प्रतियोगिताएं एक साथ हो रही हैं. झारखंड से 69 खिलाड़ी और कुल 72 सदस्यीय दल इस प्रतियोगिता में भाग ले रहा है.
पदक जीतने वाले खिलाड़ी
घनश्याम उरांव – स्वर्ण पदक
सौम्या कुमारी – रजत पदक
प्राची कुमारी – रजत पदक
जानवी कुमारी – कांस्य पदक
महक कुमारी – कांस्य पदक
खिलाड़ियों को मिली बधाई
झारखंड के खिलाड़ियों की इस सफलता पर झारखंड ओलंपिक संघ के महासचिव डॉ. मधुकांत पाठक और झारखंड वुशू संघ के अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद डॉ. प्रदीप वर्मा ने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की.
इसके अलावा झारखंड वुशू संघ के पदाधिकारियों, प्रशिक्षकों और खेलप्रेमियों ने भी खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर खुशी जताई और आगे की प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दीं.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment