Search

रांची में राष्ट्रपति दौरे व CGL नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम की तैयारी शुरू

Ranchi : रांची में राष्ट्रपति के प्रस्तावित दौरे और CGL परीक्षा में पास हुए अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र देने के कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह तैयारी में जुट गया है. इसे लेकर उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में एक बैठक हुई.

 

उपायुक्त ने बताया कि 30 दिसंबर 2025 को मोरहाबादी मैदान में CGL में सफल अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे. राष्ट्रपति के दौरे को देखते हुए सुरक्षा और व्यवस्था पर खास ध्यान देने को कहा गया है.


बैठक में क्या-क्या तय हुआ

कार्यक्रम स्थल पर मंच, पंडाल और बैठने की पूरी व्यवस्था की जाएगी.

आने-जाने के रास्ते अलग-अलग होंगे, ताकि भीड़ न हो.

पुलिस बल की तैनाती, सीसीटीवी कैमरे और कंट्रोल रूम रहेगा.

ट्रैफिक और पार्किंग की सही व्यवस्था की जाएगी.

एम्बुलेंस, डॉक्टर, प्राथमिक इलाज और फायर सेफ्टी की व्यवस्था रहेगी.

लोगों के लिए पानी, सफाई और रोशनी की सुविधा होगी.


राष्ट्रपति दौरे को लेकर निर्देश

उपायुक्त ने कहा कि राष्ट्रपति के दौरे के दौरान सुरक्षा, प्रोटोकॉल और ट्रैफिक व्यवस्था सबसे अहम है. सभी विभाग मिलकर काम करें और समय पर सारी तैयारियां पूरी करें. बैठक में जिला प्रशासन और पुलिस के कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp