Gayaji : बिहार के गयाजी से एक दर्दनाक खबर सामने आई है. जहां बेखौफ अपराधियों ने पति-पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी. मामला गयाजी के शेरघाटी प्रखंड के चांपी गांव की है.
मृतकों की पहचान प्रदीप यादव और उनकी पत्नी केसरी देवी के रूप में की गई है. केसरी देवी गांव की वार्ड सदस्य थीं और समाज में उनकी अच्छी खासी पहचान थी. इस दोहरे हत्याकांड से इलाके में हड़कंप मच गया है.
स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया. प्रारंभिक जांच के अनुसार, अपराधियों ने धारदार हथियार का इस्तेमाल करते हुए दंपति का गला काट दिया.
इस घटना ने पूरे इलाके में डर और तनाव का माहौल पैदा कर दिया. आपसी विवाद में हत्या की आशंका जताई जा रही है. दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. घटना के बाद इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
गांव के लोग बताते हैं कि मृतकों और उनके परिवार के बीच पिछले कुछ समय से विवाद चल रहा था. हालांकि, पुलिस हर पहलू की जांच कर रही है और अभी तक किसी आरोपी की पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्दी ही अपराधियों को पकड़ा जाएगा.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment