- JJD के पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता पर धमकी देने का आरोप
- सचिवालय थाना में दर्ज कराई शिकायत
Lagatar Desk : जनशक्ति जनता दल (JJD) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को जान का खतरा है. इसको लेकर उन्होंने बिहार के गृह मंत्री सम्राट चौधरी को पत्र लिखा है और सुरक्षा उपलब्ध कराने की मांग की है.
तेज प्रताप यादव ने अपने पत्र में कहा है कि JJD के पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता संतोष रेनू यादव से उनको जान का खतरा है. उन्होंने आरोप लगाया है कि संतोष रेनू यादव उन्हें फोन कॉल और मैसेज भेजकर धमकी दे रहे हैं.
गृह मंत्री से सुरक्षा मुहैया कराने की मांग
अपने पत्र में तेज प्रताप यादव ने यह भी उल्लेख किया है कि संतोष रेनू यादव पार्टी और उनकी व्यक्तिगत छवि को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहे थे, जिसको लेकर उन्हें जनशक्ति जनता दल से निष्कासित किया गया था. इसके बाद से वे उन्हें धमकी दे रहे हैं.
तेज प्रताप ने गृह मंत्री को इस मामले में हस्तक्षेप करने और उन्हें सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की है. पत्र में उन्होंने कहा है कि जनप्रतिनिधि की सुरक्षा सुनिश्चित करना राज्य सरकार की जिम्मेदारी है और इससे किसी भी तरह का समझौता नहीं किया जाना चाहिए.
सचिवालय थाना में दर्ज कराई शिकायत
तेज प्रताप यादव ने ना सिर्फ गृह मंत्री को पत्र लिखा है, बल्कि इस मामले में पटना के सचिवालय थाना में भी शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत में उन्होंने संतोष रेनू यादव पर धमकी देने, मानसिक उत्पीड़न और सुरक्षा को खतरे में डालने जैसे आरोप लगाए गए हैं. JJD के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने इस मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषी पर सख्त कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment