Lagatar Desk : बेगूसराय जिले के मटिहानी थाना क्षेत्र से एक बेहद चौंकाने वाली घटना सामने आई है. रामदीरी–4 पंचायत के रचयाही बहियार में अज्ञात बदमाशों ने एक युवक की निर्मम हत्या कर शव को सरसों के खेत में फेंक दिया. इस घटना के बाद पूरे इलाके में अफरातफरी और दहशत का माहौल बन गया है.
शौच के लिए खेत गए तो देखा शव
घटना की जानकारी उस समय मिली, जब ग्रामीण शौच के लिए खेत की ओर गए. सरसों के खेत में युवक का शव देख लोगों में हड़कंप मच गया. कुछ ही देर में बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जमा हो गए और मटिहानी थाना पुलिस को सूचना दी गई.
सूचना मिलते ही सदर डीएसपी–1 आनंद कुमार पांडे के नेतृत्व में पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और मामले की जांच शुरू कर दी. प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि युवक की हत्या धारदार हथियार से की गई है. मौके से एक चाकू भी बरामद किया गया है, जिसे हत्या में इस्तेमाल किए जाने की आशंका जताई जा रही है.
मृतक की पहचान फिलहाल नहीं हो सकी है. पुलिस आसपास के गांवों में पूछताछ कर रही है और गुमशुदगी से संबंधित रिकॉर्ड खंगाले जा रहे हैं. आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. घटना की गंभीरता को देखते हुए इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment