Search

एमके स्टालिन का आरोप, भाजपा सरकार के सत्ता में आने के बाद से अल्पसंख्यकों पर हमले बढ़े

Chennai : तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने आज गुरुवार को आरोप लगाया कि  केंद्र में भाजपा सरकार के सत्ता में आने के बाद से अल्पसंख्यकों पर हमले बढ़ गये हैं.

 

 
स्टालिन ने अल्पसंख्यकों के खिलाफ नफरत भरे भाषणों में  कथित तौर पर  74 प्रतिशत की वृद्धि होने का जिक्र  करते हुए कहा कि यह देश के लिए गंभीर खतरे का संकेत है. 


एमके स्टालिन ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी द्वारा क्रिसमस समारोह में भाग लेने के बावजूद ईसाइयों पर कुछ दक्षिणपंथी हिंसक समूहों के हमले चिंताजनक हैं.


स्टालिन ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, कुछ दक्षिणपंथी हिंसक समूह  बहुमत के नाम पर हमले और दंगे करते हैं, जबकि प्रधानमंत्री क्रिसमस समारोह में भाग ले रहे होते हैं. यह यह राष्ट्र के लिए चिंताजनक संदेश है.


मुख्यमंत्री ने मणिपुर, जबलपुर और रायपुर में अल्पसंख्यकों पर हुए हमलों की कथित रिपोर्टों के हवाले से कहा,  सद्भाव को महत्व देने वाले इसे स्वीकार नहीं कर सकते. स्टालिन ने कहा कि समाज को बांटने वाले दंगाई समूहों पर कड़ाई से अंकुश लगाया जाना चाहिए.  

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp