Search

शशि थरूर अवैध घुसपैठ पर मोदी सरकार की कार्रवाई के समर्थन में,  कहा, एक्शन जरूरी

New Delhi : केरल के कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने आज गुरुवार को देश में हो रही अवैध घुसपैठ पर मोदी सरकार की कार्रवाई का समर्थन किया. कहा कि देश में गैरकानूनी तरीके से रहने वाले लोगों (अवैध प्रवासियों) के खिलाफ   एक्शन लिया जाना चाहिए.

 

उन्होंने कहा कि देश की सीमाओं की सुरक्षा और इमिग्रेशन व्यवस्था ठीक से संभालना सरकार का कर्तव्य बनता है. शशि थरूर ने स्पष्ट रूप से कहा, अगर भारत में घुसपैठ हो रही है या फिर लोग वीजा खत्म होने के बाद भी रह रहे हैं तो यह सिस्टम की नाकामी है.

 

शशि थरूर ने कहा, यह बॉर्डर व इमिग्रेशन कंट्रोल में कमियों को दर्शाता है.  देश में गैरकानूनी तरीके से रहने वालों को कानून के तहत बाहर निकालने का सरकार को पूरा अधिकार है. 

 

कांग्रेस सांसद ने कहा कि अवैध तरीके से देश में घुस रहे लोगों को रोकने के लिए सरकार को बॉर्डर पर और ज्यादा सख्ती करनी चाहिए.   


 
कांग्रेस सांसद ने भारत में रह रही बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को लेकर कहा, उन्हें भारत में  रहने देने का फैसला इंसानी सोच दिखाता है. उन्हें वापस नहीं भेजना सही कदम था.  

 

शशि थरूर ने कहा,  भारत के साथ उनके पुराने और भरोसेमंद रिश्ते रहे हैं. अहम बात यह है कि शशि थरूर पिछले कुछ महीनों से कांग्रेस की आधिकारिक लाइन से अलग बयान देकर सुर्खियों में बने हुए हैं.

 

उनके हालिया बयानों में केंद्र सरकार की विदेश नीति तारीफ की गयी है. वे कांग्रेस की कई मीटिंगों में नहीं गये हैं. 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें. 

 
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp