Dhaka : बांग्लादेश में दीपू दास की मॉब लिंचिंग की खबर अभी भी सुर्खियों में बनी हुई है. दीपू दास की हत्या के बाद से हिंदुओं पर हमले जारी हैं. उनके घर जलाए जा रहे हैं. यूनुस सरकार अपनी आंखे बंद कर बैठी हुई है.
भारत के कई शहरों में दीपू दास की नृशंस हत्या के विरोध में प्रदर्शन जारी है. इसी बीच आज गुरुवार को भी बांग्लादेश में एक और हिंदू युवक की हत्या किये जाने की खबर आयी है.
दीपू चंद्र दास के बाद अमृत मंडल उर्फ सम्राट नामक युवक को कुछ दरिंदों ने मार डाला. उसकी पीट-पीट कर हत्या कर दी. जानकारी के अनुसार अपराधियों को ईशनिंदा का बहाना नहीं मिला तो वसूली किये जाने का आरोप लगा कर बीच बाजार में 29 साल के अमृत मंडल को इतना पीटा कि उसकी मौत हो गयी.
पुलिस घटना के बाद जांच की खानापूर्ति कर रही है. दीपू दास की हत्या के बाद से हिंदुओं पर लगातार अटैक हो रहे हैं, उनके घर जलाये जा रहे हैं लेकिन यूनुस अपनी आंखें बंद करके बैठे हैं.
घटना बुधवार रात लगभग 11 बजे, पांग्शा उपजिला के होसैनडांगा ओल्ड मार्केट में घटी. पांग्शा मॉडल पुलिस स्टेशन के ओसी शेख मोइनुल इस्लाम ने गुरुवार सुबह घटना की पुष्टि की.
वह होसैनडांगा गांव निवासी अक्षय मंडल का बेटा था. इससे पहले एक रिक्शा चालक गोबिंदा की हत्या कर दी गयी. उसके हाथ में कलावा देखकर कुछ कट्टरपंथियों ने उसे मार दिया. इसके अलावा कई जगहों से हिंदुओं पर हमले किये जाने की खबरें आ रही है.
जान लें कि दीपू दास की हत्या की गूंज पूरी दुनिया में सुनाई देने का बाद मोहम्मद युनुस की सरकार ने दीपू के घर अपना दूत भेजा था. शिक्षा सलाहकार प्रोफेसर सीआर अबरार ने दीपू चंद्र दास के पिता रबीलाल दास और परिवार के अन्य लोगों से की मुलाकात की..उन्होंने दीपू दास के परिवार को आर्थिक सहायता देने की भी की घोषणा की.
हालांकि अमृत मंडल की हत्या को लेकर पुलिस का कहना है कि अमृत मंडल पर स्थानीय लोगों ने जबरन वसूली करने का आरोप लगाया है. डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक स्थानीय लोगों का कहना है कि अमृत मंडल ने आपराधिक गिरोह बना रखा था.
मंडल लंबे समय से जबरन वसूली व अन्य अवैध गतिविधियों में सक्रिय था. उसकी हत्या के बाद पुलिस द्वारा अमृत के एक सहयोगी मोहम्मद सलीम को हिरासत में लिया गया है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment