Search

राबड़ी आवास खाली करने की प्रक्रिया तेज, नए ठिकाने को लेकर संशय बरकरार

Lagatar Desk :  राजधानी पटना के 10 सर्कुलर रोड स्थित पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के सरकारी आवास को खाली करने की प्रक्रिया तेज हो गई है. बुधवार देर शाम पिकअप वैन के जरिए आवास परिसर से पेड़-पौधे सहित अन्य सामान बाहर ले जाया गया.

 

हालांकि राबड़ी आवास से हटाए जा रहे सामान को किस स्थान पर भेजा जा रहा है, इसे लेकर स्थिति साफ नहीं है. कुछ लोगों का कहना है कि सामान महुआ बाग में निर्माणाधीन राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के नए आवास पर पहुंचाया जा रहा है.

 

जबकि कुछ के मुताबिक इसे हार्डिंग रोड स्थित 39 नंबर सरकारी आवास में शिफ्ट किया जा रहा है. इस संबंध में अब तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.

 

Uploaded Image

 

सरकार गठन के बाद मिला था आवास खाली करने का नोटिस

गौरतलब है कि नई सरकार के गठन के बाद बिहार सरकार के भवन निर्माण विभाग ने 10 सर्कुलर रोड स्थित आवास को खाली करने का नोटिस जारी किया था. इसके बदले राबड़ी देवी को पटना के हार्डिंग रोड स्थित केंद्रीय पुल क्षेत्र का 39 नंबर सरकारी बंगला आवंटित किया गया है.

 

यह आवास उन्हें विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष के पद के आधार पर दिया गया है. सरकार की ओर से यह भी स्पष्ट किया गया है कि पूर्व मुख्यमंत्रियों को आजीवन सरकारी आवास देने की व्यवस्था अब समाप्त कर दी गई है, इसलिए पद के अनुसार आवास आवंटन किया जा रहा है.

 

आवास जुड़ी हैं परिवार और पार्टी की अनगिनत यादें

लगभग दो दशकों तक लालू प्रसाद यादव और उनका परिवार 10 सर्कुलर रोड स्थित इस बंगले में रहा है. नोटिस मिलने के बाद अब इस ऐतिहासिक आवास को चरणबद्ध तरीके से खाली किया जा रहा है. भले ही परिवार नए ठिकाने पर शिफ्ट हो जाए, लेकिन इस बंगले से जुड़ी राजनीतिक और पारिवारिक यादें लंबे समय तक चर्चा में रहेंगी.

 

10 सर्कुलर रोड को सिर्फ एक आवास नहीं, बल्कि राष्ट्रीय जनता दल की राजनीति का प्रमुख केंद्र भी माना जाता रहा है. वर्ष 2005 के बाद से यहीं से पार्टी की अहम बैठकों, टिकट बंटवारे और रणनीतिक फैसलों को अंतिम रूप दिया जाता रहा है. 

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp