Search

रांची : अरगोड़ा स्थित पर्ल आर्किड अपार्टमेंट के टॉप फ्लोर में लगी भीषण आग, लोगों में अफरा-तफरी

Ranchi : राजधानी के पुराना अरगोड़ा चौक से कटहल मोड़ जाने वाले मुख्य मार्ग पर स्थित पर्ल आर्किड अपार्टमेंट में शुक्रवार की सुबह भीषण आग लग गई. यह आग अपार्टमेंट के सबसे ऊपर वाले फ्लोर पर लगी, जिससे पूरे सोसाइटी में हड़कंप मच गया.

 

अचानक आग लगने से अपार्टमेंट में रह रहे लोगों के बीच अफरा-तफरी का माहौल बन गया. लोग अपनी जान बचाने के लिए तेजी से नीचे की ओर भागे. फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. लेकिन अगलगी के कारण अपार्टमेंट के निवासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा.

Uploaded Image

 

इधर अपार्टमेंट में आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं. दमकलकर्मियों ने बिना देर किए आग बुझाने का काम भी शुरू कर दिया है. आग पर काबू पाने के लिए युद्धस्तर पर प्रयास जारी है.

 

फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. लेकिन आशंका जताई जा रही है कि शॉर्ट सर्किट या फिर गैस सिलेंडर लिकेज होने से आग लगी होगी.  स्थानीय पुलिस भी मौके पर मौजूद है और भीड़ को नियंत्रित करने तथा अपार्टमेंट के लोगों की मदद करने में जुटी हुई है.

 

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp