Search

गोड्डा: ECL राजमहल परियोजना में फायरिंग, डोजर जलाने की कोशिश

Godda : जिले में ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (ECL) की राजमहल परियोजना में शनिवार को दो हथियारबंद अपराधियों ने दिनदहाड़े फायरिंग की और एक डोजर को जलाने का प्रयास किया. 

 

यह घटना ललमटिया थाना क्षेत्र स्थित राजमहल परियोजना के तहत ठेका कंपनी अंबे माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड (AMPL) के लालघुटवा लोहंडिया के मध्य स्थित डंपिंग एरिया में हुई.

 

फायरिंग और आगजनी की कोशिश से परियोजना कर्मियों में अफरातफरी मच गई और वे अपनी जान बचाने के लिए भाग खड़े हुए. वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों अपराधी मौके से फरार हो गए.

 

शनिवार को दो हथियारबंद अपराधी डंपिंग एरिया में पहुंचे. उन्होंने डोजर ऑपरेटरों को भाग जाने को कहा और एक डोजर पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगाने का प्रयास किया. इसी दौरान एक अपराधी ने पास खड़े दूसरे डोजर पर फायरिंग कर दी. 

 

इसके बाद अपराधियों ने हथियार निकालकर दो राउंड फायरिंग की, जिसमें एक गोली डोजर के शीशे में लगी. अपराधियों ने डोजर पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी थी, हालांकि आग जल्द ही बुझ गई. पुलिस ने मौके से पेट्रोल की बोतल, माचिस और डोजर के केबिन में फंसी गोली भी बरामद की है.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp