Deoghar : झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने शनिवार को देवघर सदर अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अस्पताल के ओपीडी, वार्डों, इमरजेंसी सेवा, दवा काउंटर व साफ-सफाई का जायजा लिया. मंत्री को अस्पताल में कुछ कमियां देखने को मिलीं, जिस पर उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाते हुए व्यवस्था में जल्द सुधार लाने का निर्देश दिया. कहा कि मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा देना सरकार की प्राथमिकता है. इसमें किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
स्वास्थ्य मंत्री ने घोषणा की कि देवघर जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने व मरीजों को त्वरित इलाज सुलभ कराने के लिए 108 एंबुलेंस की संख्या बढ़ाई जाएगी. नई एंबुलेंस की खरीद प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी, ताकि आपात स्थिति में मरीजों को समय पर इलाज मिल सके.
उन्होंने देवघर मेडिकल कॉलेज से जुड़े मुद्दों पर भी अधिकारियों से जानकारी ली और कहा कि मेडिकल कॉलेज के विकास और सुविधाओं को लेकर सरकार गंभीर है. आने वाले समय में यहां संसाधनों की कमी नहीं होने दी जाएगी. निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, अस्पताल प्रबंधन व मेडिकल स्टाफ मौजूद रहे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment