Ranchi : भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (ट्रिपल आईटी) रांची का दीक्षांत समारोह 2025 आगामी 29 दिसंबर 2025 को होने वाली है. यह दीक्षांत समारोह झारखंड यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी, साइंस एंड टेक्नोलॉजी परिसर, सिरखा टोली, नामकुम, रांची स्थित सभागार में आयोजित किया जाएगा.

इस गरिमामयी समारोह में संस्थान के स्नातक, स्नातकोत्तर एवं शोध कार्यक्रमों के विद्यार्थियों को उपाधियां प्रदान की जाएंगी. दीक्षांत समारोह के दौरान बीटेक सत्र 2020–2024 एवं 2021–2025 के मेधावी विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक, रजत पदक, सर्वश्रेष्ठ छात्रा पदक तथा सर्वश्रेष्ठ छात्र शील्ड से सम्मानित किया जाएगा.
बीटेक सत्र 2020–2024 में कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग (CSE) एवं इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग (ECE) शाखाओं के कुल 117 विद्यार्थी शामिल हैं. वहीं, बीटेक सत्र 2021–2025 में चार शाखाएं CSE, CSE (डेटा साइंस एवं आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस), ECE तथा ECE (एम्बेडेड सिस्टम्स एवं इंटरनेट ऑफ थिंग्स विशेषीकरण) शामिल हैं. इनमें कुल 239 विद्यार्थी अध्ययनरत हैं.
इसके अतिरिक्त एमटेक सत्र 2022–2024 एवं 2023–2025 के अंतर्गत CSE (डेटा साइंस एवं आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) तथा ECE (एम्बेडेड सिस्टम्स एवं इंटरनेट ऑफ थिंग्स) शाखाओं के 7 विद्यार्थियों को स्नातकोत्तर उपाधि प्रदान की जाएगी. साथ ही 7 शोधार्थियों को डॉक्टरेट (पीएचडी) की उपाधि से सम्मानित किया जाएगा. कुल 370 विद्यार्थी उपाधि प्राप्त करने के पात्र हैं.
दीक्षांत समारोह की शैक्षणिक शोभायात्रा का नेतृत्व लेफ्टिनेंट जनरल एके भट्ट (सेवानिवृत्त, अध्यक्ष, बोर्ड ऑफ गवर्नर्स, ट्रिपल आईटी रांची) एवं वर्तमान डायरेक्टर जनरल, इंडियन स्पेस एसोसिएशन तथा प्रो. राजीव श्रीवास्तव (निदेशक, ट्रिपल आईटी रांची) द्वारा किया जाएगा.
समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रो. टीएन सिंह (निदेशक, आईआईटी पटना) तथा पद्म श्री से सम्मानित समाजसेवी अशोक भगत (सचिव, विकास भारती) उपस्थित रहेंगे. वहीं, मुख्य अतिथि के रूप में संजय सेठ (केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री, भारत सरकार) समारोह उपस्थित होंगे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment