Search

रांची : 27वीं राष्ट्रीय टेनिस वॉलीबॉल चैंपियनशिप का भव्य समापन

Ranchi : खेलगांव स्टेडियम ने चार दिन तक खेल और रोमांच का अनुभव दिया. 27वीं टेनिस वॉलीबॉल राष्ट्रीय चैंपियनशिप 2025 का समापन आज भव्य समारोह के साथ हुआ. इस प्रतियोगिता में देश के 19 राज्यों के लगभग 650 खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा और दमखम दिखाए.

Uploaded Image

मुख्य अतिथि संजय सेठ ने मंच से कहा कि खेल सिर्फ जीतने का माध्यम नहीं, बल्कि अनुशासन, टीम भावना और नेतृत्व का मार्ग है. उनके शब्दों ने खिलाड़ियों और दर्शकों दोनों को प्रेरित किया.

 

समारोह में उपस्थित विशिष्ट अतिथियों ने भी आयोजन की तारीफ की. शंभुनाथ झा, डॉ. आरके दास, नीरज सिन्हा, सुश्री सुरभि सिंह, जगदीश सिंह जग्गू और ब्रजेश प्रसाद ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और उन्हें उनके प्रदर्शन के लिए सराहा.

 

प्रतियोगिता के दौरान हर मैच दर्शकों के लिए रोमांचक रहा. छोटे से लेकर बड़े आयु वर्ग के खिलाड़ियों ने अपनी ताकत, रणनीति और तेजी का लोहा मनवाया. अंत में, विजेता और उपविजेता टीमों को पुरस्कार और प्रमाण पत्र प्रदान किए गए.

 

आयोजकों ने इस अवसर पर सभी प्रतिभागियों, कोचों, निर्णायकों, स्वयंसेवकों और मीडिया का आभार व्यक्त किया. इस आयोजन ने न केवल झारखंड की खेल प्रतिभाओं को मंच दिया, बल्कि पूरे देश में टेनिस वॉलीबॉल के प्रति उत्साह बढ़ाने का काम भी किया.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp