Ranchi : राजभवन के पास मोरहाबादी स्थित एक्वा वर्ल्ड में रिलायंस कार्निवल 2026 का उद्घाटन आज केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ के द्वारा किया गया. इस मौके पर संजय सेठ ने कहा कि रांची संस्कृति और पर्यटन की दृष्टि से एक बेहद समृद्ध शहर है.

शहर के आसपास 40 किलोमीटर के दायरे में कई खूबसूरत प्राकृतिक जलप्रपात, हरी-भरी पहाड़ियां और घाटियां हैं, जो किसी भी अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थल से कम नहीं हैं. उन्होंने कहा कि रांची को देश के बड़े टूरिस्ट सेंटर के रूप में विकसित किया जा सकता है.
उन्होंने एक्वा वर्ल्ड को शहर के बच्चों और युवाओं के लिए एक महत्वपूर्ण मनोरंजन स्थल बताया. कहा कि इसके संचालक प्रत्यूष शहदेव ने पिछले दो दशकों में मेहनत और लगन से इस स्थल को विकसित किया है, जहां पूरे साल लोग मनोरंजन और उत्सव का आनंद लेते हैं.नए साल के स्वागत के लिए आयोजित यह कार्निवल शहरवासियों के लिए खास आकर्षण है.
संजय सेठ ने रांची की छवि सुधारने पर जोर देते हुए कहा कि नए साल में सभी नागरिक स्वच्छता, ट्रैफिक नियमों और नागरिक जिम्मेदारियों को लेकर संकल्प लें. उन्होंने घर का कचरा सड़क पर न फेंकने, पॉलीथिन का उपयोग बंद करने और ध्वनि प्रदूषण पर नियंत्रण रखने की अपील की.
उन्होंने कहा कि यदि रांची की जनता ठान ले तो शहर देश के सर्वश्रेष्ठ शहरों में शामिल हो सकता है. उन्होंने इंदौर का उदाहरण देते हुए कहा कि 2026 रांची के लिए एक चुनौती और अवसर दोनों है.
कार्यक्रम में उन्होंने कानून-व्यवस्था, महिलाओं की सुरक्षा और नशे के बढ़ते खतरे पर भी चिंता जताई. उन्होंने कहा कि नशा समाज और परिवार को नुकसान पहुंचाता है, इसलिए इससे दूर रहने का संकल्प नए वर्ष में सभी को लेना चाहिए.
अंत में उन्होंने रिलायंस कार्निवल 2026 के सफल आयोजन के लिए आयोजकों को शुभकामनाएं दीं और कहा कि ऐसे आयोजन रांची को एक सकारात्मक पहचान दिलाने में मदद करेंगे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment