Dhanbad : नववर्ष को लेकर धनबाद जिला प्रशासन अलर्ट मोड में है. जिले के विभिन्न पिकनिक व धार्मिक स्थलों पर उमड़ने वाली भीड़ को देखते सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. जिला प्रशासन द्वारा जारी आदेश के अनुसार 25 दिसंबर 2025 से 2 जनवरी 2026 तक जिले के 13 प्रमुख पिकनिक व पर्यटन स्थलों पर दंडाधिकारियों के साथ सशस्त्र बलों की प्रतिनियुक्ति की गई है.
धनबाद एसडीओ राजेश कुमार ने बताया कि नववर्ष के दौरान भीड़ प्रबंधन और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विशेष निगरानी रखी जा रही है. सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों व पर्यवेक्षकों को अपने-अपने क्षेत्र में वहां के थाना प्रभारियों के साथ समन्वय बनाकर स्थिति पर नजर रखने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने कहा प्रशासन द्वारा जिन प्रमुख स्थलों पर दंडाधिकारियों की तैनाती की गई है उनमें मैथन डैम, पंचेत डैम, तोपचांची झील, लिलोरी स्थान (कतारस), बिरसा मुंडा पार्क, भटिंडा फॉल, शक्ति मंदिर (धनबाद), ढांगी पहाड़ी, बिचारी धाम (बाघमारा), गोल्फ ग्राउंड पार्क, लिलोरी पार्क शामिल हैं.
एसडीओ ने स्पष्ट कहा कि नववर्ष के जश्न में किसी भी प्रकार की अराजकता, अश्लीलता या कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment