Search

मध्यप्रदेश : 69वीं राष्ट्रीय स्कूली हॉकी प्रतियोगिता में झारखंड ने तृतीय स्थान हासिल किया

Madhya Pradesh : मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ स्थित लोधीढोंगा एस्ट्रोटर्फ हॉकी मैदान में 22 से 27 दिसंबर तक आयोजित हुई 69वीं राष्ट्रीय स्कूली हॉकी प्रतियोगिता में झारखंड के अंडर-14 बालक हॉकी खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया.

 

झारखंड हॉकी खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय स्तर पर राज्य का नाम रोशन किया. प्रतियोगिता में देश के 32 राज्यों एवं इकाइयों की टीमों ने भाग लिया.

 

झारखंड टीम ने पूरे टूर्नामेंट में अनुशासित खेल, आक्रामक रणनीति और बेहतरीन टीमवर्क का परिचय दिया. टीम इस प्रतियोगिता में स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग अंतर्गत झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद, रांची के नेतृत्व में शामिल हुई थी.

 

लीग मुकाबलों में झारखंड ने शानदार एकतरफा जीत दर्ज की. टीम ने अपने पहले मैच में दिल्ली को 13-0, दूसरे मैच में केरल को 9-0 और तीसरे मैच में जम्मू-कश्मीर को 12-0 से हराया. प्री-क्वार्टर फाइनल में कर्नाटक को 8-0 तथा क्वार्टर फाइनल में बिहार को 12-0 से पराजित कर टीम ने सेमीफाइनल में जगह बनाई.

 

सेमीफाइनल में कड़े संघर्ष के बाद झारखंड को उत्तर प्रदेश से 1-2 से हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद तृतीय स्थान के लिए खेले गए मुकाबले में झारखंड ने मणिपुर को 14-0 से पराजित कर प्रतियोगिता में तीसरा स्थान हासिल किया.

 

पूरे टूर्नामेंट के दौरान टीम के कोच सैय्यद मोहम्मद मशरूर और मैनेजर राजन गुरुंग का योगदान सराहनीय रहा. उनके कुशल मार्गदर्शन, अनुशासन और बेहतर प्रबंधन के कारण टीम यह उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल कर सकी. कोच सैय्यद मोहम्मद मशरूर को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बेस्ट कोच अवॉर्ड से सम्मानित किया गया.

 

इस उपलब्धि पर राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, शिक्षा सचिव उमाशंकर सिंह, परियोजना निदेशक शशि रंजन, प्रशासी पदाधिकारी सच्चिदानंद द्विवेदी तिग्गा, राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी धीरसेन ए. सोरेंग एवं राज्य खेल कोषांग के सदस्यों ने टीम को बधाई दी और खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp