Search

रामगढ़ः वाहन के धक्के से मजदूर की मौत, मुआवजा के लिए परिजनों व ग्रामीणों का धरना

Ramgarh : रामगढ़ जिले के भदनीनगर ओपी क्षेत्र के मतकमा चौक के समीप फोरलेन सड़त पर कराही रेस्टोरेंट के पास वाहन के धक्के से एक मजदूर की मौत हो गई. मृत मजदूर की पहचान छोटकाकाना निवासी अजय भुईयां के रूप में हुई है. मिली जानकारी के अनुसार, वाहन के धक्के के बाद अजय भुईयां गंभीर रूप से घायल हो गया था. उसे स्थानीय लोगों की मदद से रामगढ़ सदर अस्पताल भेजा गया. लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई.


घटना की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और मुआवजे के लिए ग्रामीणों के साथ भदानीनगर ओपी के समक्ष शव रखकर धरने पर बैठ गए. पतरातु सीओ मनोज चौरसिया, इंस्पेक्टर सतेन्द्र सिंह व भदानी नगर ओपी प्रभारी अख्तर अली के साथ लंबी वार्ता के बाद वाहन मलिक ने परिवार को 55 हजार रुपए की सहयोग राशि दी. सीओ ने हिट एंड रन के तहत परिवार को सरकारी लाभ दिलाने का भरोसा दिया. इसके परिजन माने और शव को हाटया. अजय भुईयां की मौत से परिवार सदमे में है. उसे पांच बेटियां व एक बेटा है. 


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें. 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp