Lagatar desk : पुरी के समुद्र तट से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें भगवान जगन्नाथ की प्रतिमा समुद्र की लहरों के साथ किनारे तक आती नजर आ रही है. लोग हैरानी और श्रद्धा के साथ उस प्रतिमा को देखने लगे और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर करने लगे.

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि समुद्र तट पर भगवान जगन्नाथ की प्रतिमा लहरों के साथ बहकर किनारे तक आ गई. इस दृश्य को देखकर वहां मौजूद लोग भावुक हो गए और कई श्रद्धालुओं ने इसे आस्था से जोड़कर देखा.
वीडियो में आगे देखा गया कि स्थानीय लोगों और श्रद्धालुओं ने पूरी श्रद्धा और सम्मान के साथ भगवान जगन्नाथ की प्रतिमा को उठाया और सुरक्षित स्थान पर ले जाने की व्यवस्था की. लोगों ने प्रतिमा को नुकसान से बचाने के लिए सावधानी बरती और धार्मिक भावना के साथ उसे बाहर ले जाते हुए नजर आए.
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया, जिसेमें तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. कई यूजर्स ने इसे आस्था का विषय बताया, तो कुछ ने इसे एक भावुक क्षण करार दिया. लोगों का कहना है कि भगवान जगन्नाथ का पुरी से विशेष संबंध है और ऐसे में समुद्र तट पर उनकी प्रतिमा का मिलना श्रद्धालुओं के लिए खास महत्व रखता है.
हालांकि, यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है कि प्रतिमा कहां से बहकर आई. लेकिन लोगों का कहना है कि किसी ने भगवान जगन्नाथ की प्रतिमा को नदी में बहाया होगा, जो बहते-बहते समुद्र में , फिर लहरों के साथ बहकर समुद्र के किनारे पर आ गई.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment