Jamui : बिहार के जमुई में शुक्रवार की सुबह एक बेहद दर्दनाक हादसा हुआ. जमुई में दो अलग-अलग पर ट्रेन से कटकर दो लोगों की मौत हो गई. झाझा-किऊल रेलखंड पर स्थित जमुई रेलवे स्टेशन के पश्चिम आउटर सिग्नल के पास ये घटनाएं हुई. दोनों घटनाएं एक-दूसरे से कुछ ही दूरी पर हुई.
पहली घटना मलयपुर थाना क्षेत्र की है, जहां ठाकुरी माटी निवासी पाली सिंह रेलवे लाइन क्रॉस कर रहे थे. ठीक उसी समय तेज रफ्तार से आ रही ट्रेन ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया. वहीं, दूसरी घटना में 55 साल के एक अज्ञात की ट्रेन से कटकर मौत हो गई.
मृतक की पहचान नहीं हो पाई है. हादसे के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. सुबह के समय घना कोहरे के कारण उन्हें ट्रेन का पता नहीं चला और यह हादसा हुआ.
सूचना मिलने पर मलयपुर जीआरपी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों मामलों की जांच शुरू कर दी है. पुलिस आसपास के लोगों से उस अज्ञात व्यक्ति के बारे में पूछताछ कर रही है. मृतक के पास से कोई कागजात बरामद नहीं हुए है. पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जमुई भेज दिया है.
घटना को लेकर प्रारंभिक जांच में दोनों लोगों के मौत का कारण ट्रेन की चपेट में आना ही बताया जा रहा है. लेकिन पुलिस मामले से जुड़े सभी पहलुओं की जांच कर रही है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment