Begusarai : बिहार के बेगूसराय से एक दिल दहलाने वाली खबर आ रही है. जिले के तेघरा थान क्षेत्र में एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने 10 साल के बच्चे मोहम्मद अयान को अपनी चपेट में ले लिया. घटना इतना अचानक हुआ कि किसी को कुछ समझ नहीं आया. आनन-फानन में अयान को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
जानकारी के अनुसार अयान सुबह कोचिंग पढ़ने के लिए घर से निकला था. इसी दौरान बालू लदे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उसे कुचल दिया. टक्कर इतनी भीषण थी कि अयान की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही परिजन और ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए और प्रशासन पर लापरवाही का लगाते हुए सड़क जाम कर दिया. हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया.
स्थानीय लोगों का कहना है कि जिस ट्रैक्टर से हादसा हुआ, उसे नाबालिग चालक चला रहा था और ट्रैक्टर पर अवैध रूप से बालू लदी हुई थी. ग्रामीणों का आरोप है कि इलाके में लगातार नाबालिगों को ट्रैक्टर चलवाया जा रहा है और प्रशासन इस पर नजर नहीं रख रहा है. उनका कहना है कि अगर समय पर कड़ी कार्रवाई होती तो इस तरह की दर्दनाक घटना रोकी जा सकती थी.
हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को नियंत्रित करने की कोशिश की. परिजनों को समझाकर अधिकारियों ने सड़क जाम हटवाया और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा. प्रशासन ने क्षेत्र में सुरक्षा और ट्रैक्टर ड्राइवरों की जांच बढ़ाने का आश्वासन दिया है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment