Search

रामगढ़ : सड़क हादसे में सीसीएल कर्मी की मौत, पुत्र गंभीर रूप से घायल

Ramagarh :  जिले के पतरातू थाना क्षेत्र अंतर्गत पालू जंगल के समीप भीषण सड़क हादसा हो गया. जिसमें सीसीएल के खलारी परियोजना में कार्यरत महावीर नायक (45 वर्षीय) की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि उनका पुत्र प्रिंस कुमार नायक (17 वर्षीय) गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. 

 

जानकारी के अनुसार, जंगल के समीप तीखा मोड होने के कारण बाइक और स्कॉर्पियो में आमने-सामने भिड़ंत हो गई. इस हादसे में भदानी नगर ओपी क्षेत्र के लपंगा निवासी महावीर की मौत हो गई. जबकि पुत्र प्रिंस कुमार नायक गंभीर रूप से घायल बताए जा रहा है.

 

स्थानीय लोगों ने 108 एंबुलेंस बुलाकर घायल प्रिंस कुमार को पतरातू ब्लॉक अस्पताल ले गये, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे रिम्स रेफर कर दिया गया. हादसे की सूचना मिलते ही पतरातू पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर थाना ले आई, जहां से उसे पोस्टमार्टम के लिए रामगढ़ के सदर अस्पताल भेजा जाएगा.

 

पुलिस घटनास्थल से मोटरसाइकिल और स्कॉर्पियो भी जब्त कर थाना ले आई है.  बता दें कि पालू जंगल में काफी तीखा मोड है, जिसकी वजह से यहां आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं. ग्रामीणों ने प्रशासन से यहां स्पीड ब्रेकर लगाने की मांग की है.  

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp