Dhanbad : शहर के सरायढेला थाना क्षेत्र अंतर्गत न्यू बैंक कॉलोनी स्थित एक कचरा गोदाम में शनिवार को अचानक भीषण आग लग गई, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई. आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही देर में गोदाम से ऊंची-ऊंची लपटें उठने लगीं और आसपास के लोग दहशत में आ गए.
स्थानीय लोगों ने तुरंत घटना की सूचना दमकल विभाग को दी और अपने स्तर से भी आग बुझाने का प्रयास शुरू किया. सूचना मिलते ही दमकल विभाग मौके पर पहुंचे. लेकिन संकरी गली होने के कारण दमकल की गाड़ी को घटनास्थल तक पहुंचने में काफी परेशानी हुई. हालांकि एक गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, जिससे आसपास के घरों और दुकानों को बड़ी क्षति से बचा लिया गया.
घटना के संबंध में गोदाम मालिक सूरज कुमार ने बताया कि उन्हें आग लगने की जानकारी आसपास के लोगों ने फोन से दी. मौके पर पहुंचने पर उन्होंने देखा कि पूरा गोदाम आग की चपेट में आ गया है. उन्होंने बताया कि जिस वक्त घटना घटी, गोदाम बंद था .
इस अललगी की घटना में गोदाम में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया, जिससे उन्हें लाखों रुपये का नुकसान हुआ है. उन्होंने कहा कि पिछले 15 वर्षों से यहां कचरा गोदाम का संचालन कर रहे हैं.फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.




Leave a Comment