Himangshu Karan
Baharagoda: प्रखंड के मानुषमुड़िया मैदान में चतुर्थ गलवान वीर शहीद गणेश हांसदा मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य शुभारंभ रविवार को किया गया. इस प्रतियोगिता के माध्यम से देश के वीर शहीद को खेल के जरिए श्रद्धांजलि अर्पित की जा रही है.
टूर्नामेंट में भाग ले रही हैं कुल 16 टीमें
टूर्नामेंट का उद्घाटन मुख्य अतिथियों और शहीद के परिजनों ने किया. इस मौके पर बरसोल थाना प्रभारी अभिषेक कुमार, एएसआइ सिकंदर यादव व शहीद के परिजन में पिता सुबोध हांसदा, माता कपरा हांसदा और बड़े भाई दिनेश हांसदा एवं स्थानीय प्रतिनिधि मुखिया राम मुर्मू उपस्थित थे. सभी ने शहीद गणेश हांसदा की फोटो पर माल्यार्पण कर और फीता काटकर प्रतियोगिता की शुरुआत की. इस टूर्नामेंट में कुल 16 टीमें शिरकत कर रही हैं.
फाइनल मुकाबला आगामी 4 जनवरी को
उद्घाटन मैच कामना इलेवन (चंद्रपुर) और ब्रदर इलेवन (मानुषमुड़िया) के बीच खेला गया, जिसमें बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए कामना इलेवन की टीम ने जीत दर्ज की. वहीं फाइनल मुकाबला आगामी 4 जनवरी को खेला जाएगा. प्रतियोगिता को सफल बनाने में कमल कांत सिंह, रासु भुइया, रविशंकर महापात्र, प्रवीर जाना और आयोजन समिति के अन्य सदस्यों में राजेश बेरा, बिस्वजीत भोल, चिरंजीत दास आदि जुटे हुए हैं.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें


Leave a Comment