Bidya Sharma
Jadugoda: असेका की ओर नरवा पहाड़ यूसिल कॉलोनी में 26-28 दिसंबर तक आयोजित बोर्ड ऑफ संथाली एजुकेशन की शीतकालीन परीक्षा आज रविवार को संपन्न हो गया. परीक्षा के अंतिम दिन लोअर, हाइयर एवं मैट्रिक स्तर की परीक्षा प्रथम पाली गणित व दूसरी पाली में हिंदी व अंग्रजी की ली गई. जबकि 10+2 परीक्षार्थियों ने सोशल साइंस व गणित की परीक्षा दी.
पूरे राज्य के 20 केंद्रों में 350 ने दी परीक्षा
नरवा पहाड़ यूसिल कॉलोनी के परीक्षा केंद्र में 60 छात्र- छात्राओं ने शिकरत की. सभी परीक्षा संथाली ओलचिकी में आयोजित की गई थी. इस बाबत असेका के महासचिव शंकर सोरेन, माझी बाबा वीरेन टुडू ने कहा कि यह परीक्षा चार संकाय मसलन लोअर (पांचवीं के समकक्ष), हायर (आठवीं के समकक्ष), मैट्रिक (दशम के समकक्ष) एवं 10+2 (कला) की ली गई. इसके अतिरिक्त बहरागोड़ा समेत पूरे राज्य के 20 केंद्रों में 350 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी.
साल में दो बार आयोजित की जाती है परीक्षा
उन्होंने आगे कहा कि यह परीक्षा साल में दो बार संथाली की ओलचिकी भाषा में जून व दिसंबर में आयोजित की जाती है. परीक्षा की सफल बनाने में असेका की ओर से महासचिव शंकर सोरेन, दुर्गा प्रसाद मुर्मू, सुराई मुर्मू, सुनीता हेंब्रम, गुरु बारी सरदार शिक्षिका, माझी बाबा वीरेन टुडू, दिलीप मुर्मू, बंगाल टुडू ने अहम योगदान दिया.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें


Leave a Comment