Search

इंग्लैंड ने मेलबर्न टेस्ट के लिए प्लेइंग 11 का किया ऐलान, स्टोक्स कप्तान, जोफ्रा बाहर

Malbourne : इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज सीरीज के चौथे टेस्ट मैच के लिए प्लेइंग-11 का ऐलान कर दिया है. बेन स्टोक्स टीम की कप्तानी करेंगे. टेस्ट मेलबर्न में 26 दिसंबर से शुरू हो रही है. 

 

तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर और ओली पोप एशेज सीरीज से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह में गस एटकिंसन को मौका दिया गया है. 

 

वहीं, बैटिंग ऑलराउंडर जैकब बेथेल को भी जगह दी गई है. आर्चर और पोप की जगह एटकिंसन और बेथेल के रूप में दो बदलाव मेलबर्न टेस्ट में किए गए हैं. इंग्लैंड क्रिकेट टीम मौजूदा एशेज सीरीज हार चुकी है.

 

पर्थ, ब्रिसबेन और एडिलेड में खेले गए सीरीज के शुरुआती तीनों टेस्ट गंवाने के बाद इंग्लैंड का प्रदर्शन आलोचना के घेरे में है. इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने सीरीज में जिस तरह की शैली अपनाई है, उसकी आलोचना हो रही है. अगर बल्लेबाजी में इंग्लैंड ने थोड़ा धैर्य और संयम दिखाया होता, तो टीम एडिलेड टेस्ट जीतकर सीरीज में बनी रह सकती थी.

 

कप्तान बेन स्टोक्स ने एडिलेड टेस्ट गंवाने के बाद कहा था कि वे जिस इरादे से ऑस्ट्रेलिया आए थे, वो पूरा नहीं हो सका. सीरीज में दो टेस्ट बचे हुए हैं जिसमें हम बेहतर करने की कोशिश करेंगे.


 इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन

बेन स्टोक्स (कप्तान), जैक क्रॉली, बेन डकेट, जैकब बेथेल, जो रूट, हैरी ब्रूक, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), विल जैक्स, गस एटकिंसन, ब्रायडन कार्स, जोश टंग.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें. 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp