Search

दिल्ली प्रदूषण पर गड़करी ने कहा, मुझे भी हुआ संक्रमण, पेट्रोल-डीजल वाहन इसके कारक, इलेक्ट्रिकल वाहनों को मिले प्राथमिकता

New Delhi : दिल्ली में गंभीर वायु प्रदूषण पर केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गड़करी ने भी सवाल उठाये हैं. उन्होंने खतरनाक प्रदूषण का जिक्र करते हुए कहा, वह बमुश्किल दो दिन दिल्ली में रहे, इतने में ही गले में संक्रमण हो गया.

 

श्री गडकरी ने महाराष्ट्र में मंगलवार को आइजीएनसीए में  उदय माहूरकर की पुस्तक माइ आइडिया ऑफ नेशन फर्स्ट पुस्तक के विमोचन अवसर पर केंद्रीय मंत्री ने दिल्ली संक्रमण पर कहा,  मैं ट्रांसपोर्ट मंत्री हूं. लेकिन 40 प्रतिशत वायु प्रदूषण हमारे कारण होता है. 

 

नितिन गड़करी पेट्रोल-डीजल से होने वाले प्रदूषण का जिक्र कर रहे थे. उन्होंने बताया, हम 22 लाख करोड़ रुपये का ईंधन आयात करते हैं. साथ ही प्रदूषण भी ले रहे हैं.

 

उन्होंने राष्ट्रवाद का जिक्र करते हुए कहा,  तकनीक के मामले में दुनिया में तेजी से बदलाव हो रहा है. कहा कि इलेक्ट्रिकल वाहनों के साथ अब सोडियम, जिंक को लेकर भी तकनीक आ गयी है. हमें उसे प्राथमिकता देनी चाहिए.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp